एक्सप्लोरर
Multibagger IPO: मल्टीबैगर आईपीओ ने तीन साल में 1 लाख का बनाया 10 लाख! अब इतनी है शेयर की कीमत
Multibagger Stocks: पिछले कुछ समय में कई कंपनिया अपना आईपीओ लेकर आई हैं. इसी में से एक आईपीओ ने निवेशकों की तगड़ी कमाई कराई. इसने तीन साल में निवेशकों के पैसे को करीब 10 गुना कर दिया है.
![Multibagger Stocks: पिछले कुछ समय में कई कंपनिया अपना आईपीओ लेकर आई हैं. इसी में से एक आईपीओ ने निवेशकों की तगड़ी कमाई कराई. इसने तीन साल में निवेशकों के पैसे को करीब 10 गुना कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/39ca28188e706a3a0bcd15bc085faae31695711227804666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मल्टीबैगर स्टॉक
1/6
![एटम वाल्व्स आईपीओ बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था. फिक्स्ड एसएमई इश्यू सितंबर 2020 में 40 रुपये प्रति शेयर पर पेश किया गया था और इसके एक लॉट में 3000 शेयर शामिल थे. सोमवार को इसके शेयर की कीमत 180 रुपये रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/4e202565234b6c4823869aec7bb4801721e56.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एटम वाल्व्स आईपीओ बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था. फिक्स्ड एसएमई इश्यू सितंबर 2020 में 40 रुपये प्रति शेयर पर पेश किया गया था और इसके एक लॉट में 3000 शेयर शामिल थे. सोमवार को इसके शेयर की कीमत 180 रुपये रही.
2/6
![मल्टीबैगर एसएमई आईपीओ ने तीन साल के दौरान 1:1 बोनस शेयर भी जारी किए हैं. 21 अक्टूबर 2022 को एक्स-बोनस जारी किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/ac466658854e16a54c1e3c8faa8653910176c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मल्टीबैगर एसएमई आईपीओ ने तीन साल के दौरान 1:1 बोनस शेयर भी जारी किए हैं. 21 अक्टूबर 2022 को एक्स-बोनस जारी किया गया है.
3/6
![अगर किसी ने इन तीन साल के दौरान इसमें 1.20 लाख रुपये लगाया होगा तो आज उसके पैसे 10.80 हो चुके होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/0feba14408fe216aa186bdf49fd324b7db6e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर किसी ने इन तीन साल के दौरान इसमें 1.20 लाख रुपये लगाया होगा तो आज उसके पैसे 10.80 हो चुके होंगे.
4/6
![आईपीओ के एक लॉट में 3 हजार शेयर शामिल थे और एक शेयर की कीमत 40 रुपये थे. इसका मतलब है कि एक लॉट खरीदने के लिए निवेशकों को 1.20 लाख रुपये देने पड़े थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/82ee0de6dcbd600964925d33708fb10353da4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईपीओ के एक लॉट में 3 हजार शेयर शामिल थे और एक शेयर की कीमत 40 रुपये थे. इसका मतलब है कि एक लॉट खरीदने के लिए निवेशकों को 1.20 लाख रुपये देने पड़े थे.
5/6
![ऐसे में कोई अभी तक एक लॉट के साथ इस आईपीओ में निवेशित है तो उसकी निवेशित कुल रकम 10.80 लाख रुपये हो चुकी होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/07bad471a6a4e06b77bfc971104b620cbb42e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में कोई अभी तक एक लॉट के साथ इस आईपीओ में निवेशित है तो उसकी निवेशित कुल रकम 10.80 लाख रुपये हो चुकी होगी.
6/6
![डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/f654db331ab5a42c6569080b62d1ded656761.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
Published at : 26 Sep 2023 12:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)