APL Apollo Tubes: 10 साल में 8 हजार पर्सेंट का रिटर्न, अब भी बाकी है इतनी गुंजाइश!
इस शेयर का भाव बीते 5 दिनों में 8 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले एक महीने के हिसाब स करीब 3 फीसदी के फायदे में है. 6 महीने में भाव 1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है तो एक साल में 33 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि लॉन्ग टर्म में यह शेयर जबरदस्त मल्टीबैगर साबित हुआ है. पिछले 5 साल में इसके भाव में 1 हजार फीसदी की, जबकि 10 साल में 8 हजार फीसदी की तेजी आई है.
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि यह शेयर अब भी खरीदने लायक है. मोतीलाल ओसवाल ने शेयर को बाई रेटिंग दी है और 1800 रुपये का टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, निकट भविष्य में कंपनी की डिमांड कम रह सकती है, लेकिन उसके चलते कोई बड़ी परेशानी आएगी, इसकी कम ही आशंका है.
मोतीलाल ओसवाल को चुनाव के बाद इस शेयर की शानदार वापसी की उम्मीद है. उसका कहना है कि चुनाव बाद इंफ्रा पर खर्च बढ़ेगा और डीलर स्टॉक बढ़ाने पर खर्च करने लगेंगे, जिससे इस शेयर को फायदा होगा.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -