Multibagger Stock: टाटा की इस कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल! 1 लाख के बदले दिया 45 लाख का रिटर्न
Multibagger Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल (TTML) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी तक की तेजी देखी गई है और यह 98.20 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखास बात ये है कि TTML के इन शेयरों ने एक महीने में निवेशकों को 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 111.48 रुपये प्रति शेयर रहा है, वहीं इसका 52 वीक लो 65.29 रुपये है. फिलहाल कंपनी के शेयर 93.70 रुपये के आसपास बने हुए हैं.
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर पिछले पांच सालों में निवेशकों को करीब 3189.47 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. पांच साल पहले कंपनी के शेयरों की कीमत 2 रुपये प्रति शेयर थी जो अब बढ़कर 93.70 के आसपास पहुंच गई है.
ऐसे में अगर उस वक्त किसी व्यक्ति ने 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे तो अब उसे 45 लाख रुपये से अधिक का रिटर्न मिलेगा. ऐसे में कंपनी ने केवल पांच साल में शेयरहोल्डर्स के पैसों को कई गुना तक बढ़ा दिया है.
फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 18,947.16 करोड़ रुपये के आसपास है.
TTML टाटा समूह का एक हिस्सा है जो देश के अलग-अलग क्षेत्रों में टाटा इंडिकॉम नाम से टेलीकॉम सर्विस प्रदान कर रही है. टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (TTBS) के नाम से कंपनी बिजनेसमैन को कनेक्टिवी, क्लाउड और SAAS, कोलेबरेशन और मार्केटिंग सॉल्यूशन प्रदान करने का काम भी कंपनी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -