Independence Day 2024: पिछले स्वतंत्रता दिवस से लेकर अब तक इन स्टॉक्स ने दिया 30,000 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
Independence Day 2024: कल देश अपनी आजादी का 78वां जश्न मनाने जा रहा है. ऐसे में देश में कई मामलों में बहुत तरक्की की है. पिछले कुछ सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था और स्टॉक मार्केट तेजी से बढ़ें है. पिछले एक सालों में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम आपको कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्होंने पिछले स्वतंत्रता दिवस से लेकर अब तक शानदार रिटर्न दिया है और अपने शेयरहोल्डर्स को करोड़पति बना दिया है.
ACE Equity के डाटा के अनुसार Sri Adhikari Brothers Television Network के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2023 को 1.45 रुपये पर थे जो पिछले एक साल में बढ़कर 447.45 रुपये पर पहुंच गया है. ऐसे में एक साल में ही कंपनी के स्टॉक्स ने 30,759 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वहीं Viceroy Hotels भी एक ऐसा स्टॉक है जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 2.40 रुपये से बढ़कर 118.24 फीसदी तक पहुंच गए हैं. ऐसे एक साल में कंपनी के शेयर 4817 फीसदी का शानदार रिटर्न देने में सफल रहे हैं.
Shekhawati Industries के शेयरों ने भी निवेशकों को एक साल में शानदार 1,627 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर 13 अगस्त 2024 को 0.45 रुपये पर थे जो अब बढ़कर 7.77 रुपये पर पहुंच गए हैं.
इसके अलावा Sky Gold, Electrotherm, V2 Retail, Sahana System, RBM Infracon, Kore Digital जैसे शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 600 फीसदी से लेकर 1,000 रुपये तक का रिटर्न दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -