एक्सप्लोरर
Mumbai Railway Station Pod Photos: देखें रेलवे के पहले पॉड होटल की शानदार तस्वीरें जो आपका दिल जीत लेंगी
अर्बनपॉड की तस्वीरें
1/7
![भारतीय रेलवे कैसे विश्वस्तरीय सुविधाओं से खुद को अपग्रेड कर रहा है इसके नए-नए उदाहरण हमें देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला और बिलकुल एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाले कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया. रेलवे के अपग्रेडेशन की कुछ तस्वीरें गांधीनगर रेलवे स्टेशन के जरिए भी मिलीं. इसी कड़ी में अब मुंबई का मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन भी जुड़ गया है जहां भारतीय रेलवे के पहले पॉड होटल या पॉड रूम शुरू किए गए हैं. ये अल्ट्रा मॉडर्न पॉड रूम या होटल अमेरिका और जापान में बने पॉड होटल के जैसे ही शानदार हैं. यहां देखिए इसकी शानदार तस्वीरें जो आपको रेलवे की इस पहल का मुरीद बना देंगी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
भारतीय रेलवे कैसे विश्वस्तरीय सुविधाओं से खुद को अपग्रेड कर रहा है इसके नए-नए उदाहरण हमें देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला और बिलकुल एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाले कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया. रेलवे के अपग्रेडेशन की कुछ तस्वीरें गांधीनगर रेलवे स्टेशन के जरिए भी मिलीं. इसी कड़ी में अब मुंबई का मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन भी जुड़ गया है जहां भारतीय रेलवे के पहले पॉड होटल या पॉड रूम शुरू किए गए हैं. ये अल्ट्रा मॉडर्न पॉड रूम या होटल अमेरिका और जापान में बने पॉड होटल के जैसे ही शानदार हैं. यहां देखिए इसकी शानदार तस्वीरें जो आपको रेलवे की इस पहल का मुरीद बना देंगी.
2/7
![बुधवार को रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे पाटील ने होटल का डिजिटल उद्घाटन किया और इसके बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके भी जानकारी दी. ये होटल आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और इनको जापान के पॉड होटल्स की तर्ज पर विकसित किया है. इनकी तस्वीरों को रेल मंत्री और आईआरसीटीसी के ट्वीट्स के जरिए लिया गया है. फोटो क्रेडिट- आईआरसीटीसी ट्विटर](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बुधवार को रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे पाटील ने होटल का डिजिटल उद्घाटन किया और इसके बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके भी जानकारी दी. ये होटल आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और इनको जापान के पॉड होटल्स की तर्ज पर विकसित किया है. इनकी तस्वीरों को रेल मंत्री और आईआरसीटीसी के ट्वीट्स के जरिए लिया गया है. फोटो क्रेडिट- आईआरसीटीसी ट्विटर
3/7
![कैप्सूलनुमा इन होटल में एक पैसेंजर 12 से 24 घंटे तक के लिए रुक सकते हैं और यहां की आधुनिक सुविधाओं के जरिए अपनी यात्रा के लिए तरोताजा हो सकते हैं. फोटो क्रेडिट- आईआरसीटीसी ट्विटर](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कैप्सूलनुमा इन होटल में एक पैसेंजर 12 से 24 घंटे तक के लिए रुक सकते हैं और यहां की आधुनिक सुविधाओं के जरिए अपनी यात्रा के लिए तरोताजा हो सकते हैं. फोटो क्रेडिट- आईआरसीटीसी ट्विटर
4/7
![इन छोटे कैप्सूलनुमा कमरों में आपको एक सिंगल बेड, एक शीशा, पर्सनल सेफ व कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. भारतीय रेलवे ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि बिजनेस ट्रिप के लिए ट्रेन से यात्रा करनी हो या फिर स्टुडेंट के ग्रुप के साथ आप टूर पर आए हों, मुंबई सेंट्रल पर पॉड होटल्स कम पैसे में आपकी यात्रा को सुखद और आसान बनाएंगे. फोटो क्रेडिट- आईआरसीटीसी ट्विटर](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इन छोटे कैप्सूलनुमा कमरों में आपको एक सिंगल बेड, एक शीशा, पर्सनल सेफ व कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. भारतीय रेलवे ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि बिजनेस ट्रिप के लिए ट्रेन से यात्रा करनी हो या फिर स्टुडेंट के ग्रुप के साथ आप टूर पर आए हों, मुंबई सेंट्रल पर पॉड होटल्स कम पैसे में आपकी यात्रा को सुखद और आसान बनाएंगे. फोटो क्रेडिट- आईआरसीटीसी ट्विटर
5/7
![हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यात्री एक पॉड होटल में 12 घंटे व 24 घंटे के लिए क्रमश: ₹999 और ₹1999 में बुक कर सकते हैं. वहीं एक प्राइवेट पॉड को बुक करने के लिए आपको ₹1249 बारह घंटे के लिए व ₹2499 चौबीस घंटे के लिए देने होंगे. फोटो क्रेडिट- रेलवे सोशल मीडिया](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यात्री एक पॉड होटल में 12 घंटे व 24 घंटे के लिए क्रमश: ₹999 और ₹1999 में बुक कर सकते हैं. वहीं एक प्राइवेट पॉड को बुक करने के लिए आपको ₹1249 बारह घंटे के लिए व ₹2499 चौबीस घंटे के लिए देने होंगे. फोटो क्रेडिट- रेलवे सोशल मीडिया
6/7
![ये पॉड होटल्स मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पहले फ्लोर पर बने हुए हैं. इनकी कुल संख्या वर्तमान में 48 है जिनमें यह क्लासिक पॉड, प्राइवेट पॉड, महिला व दिव्यांग जनों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में बांटे हुए हैं. वहीं एसी पॉड्स में फ्री वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स और रात को पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट्स की भी सुविधा दी गई है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
ये पॉड होटल्स मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पहले फ्लोर पर बने हुए हैं. इनकी कुल संख्या वर्तमान में 48 है जिनमें यह क्लासिक पॉड, प्राइवेट पॉड, महिला व दिव्यांग जनों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में बांटे हुए हैं. वहीं एसी पॉड्स में फ्री वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स और रात को पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट्स की भी सुविधा दी गई है.
7/7
![इन आकर्षक तस्वीरों को देखकर आपको भी लगेगा कि यात्रा से पहले या बाद में आपको रेलवे स्टेशन पर आराम करने की जरूरत होती है तो ये पॉड होटल या रूम्स उसके लिए बेहद अनुकूल साबित होंगे. सभी तस्वीरें- भारतीय रेल सोशल मीडिया व रेल मंत्री ट्विटर](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इन आकर्षक तस्वीरों को देखकर आपको भी लगेगा कि यात्रा से पहले या बाद में आपको रेलवे स्टेशन पर आराम करने की जरूरत होती है तो ये पॉड होटल या रूम्स उसके लिए बेहद अनुकूल साबित होंगे. सभी तस्वीरें- भारतीय रेल सोशल मीडिया व रेल मंत्री ट्विटर
Published at : 18 Nov 2021 11:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)