Atal Setu Photos: मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के उद्घाटन से पहले जानें खूबियां, देश के सबसे लंबे समुद्र सेतु की खास तस्वीरें यहां
इस मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2016 में किया था और 7 सालों के बाद 12 जनवरी 2024 को इसे देश को समर्पित किया जा रहा है. ये ब्रिज पूरी तरह से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की तस्वीर बदल देगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल सेतु रखा गया है और ये 21.8 किलोमीटर लंबा 6 लेन वाला रोड ब्रिज है. इसका 16.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा मुंबई के समुद्र के ऊपर है और 5.5 किलोमीटर हिस्सा जमीन के ऊपर बना है.
22 किलोमीटर लंबे पुल पर अलग-अलग टोल देने पर कुल 500 रुपये का शुल्क देना होगा. अगर आने और जाने दोनों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है तो इसके लिए 375 रुपये चुकाने होंगे.
ये पुल मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ेगा जिससे दोनों के बीच की दूरी को सिर्फ 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐसा कहा है. फिलहाल इस दूरी को पूरा करने में 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है.
ये अटल सेतु मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच तेज कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा. मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत के सफर में लगने वाले ट्रैवल टाइम को भी कम करेगा.
महाराष्ट्र सरकार को उम्मीद है कि मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर हर दिन 70,000 से अधिक गाड़ियां गुजरेगी. ऐसे में हर दिन टोल के जरिए ये लिंक रोड 1.75 करोड़ रुपये की कमाई हासिल कर लेगा.
मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक को बनाने में कुल 17,840 करोड़ रुपये का खर्च आया है और ये देश का सबसे लंबा समुद्र सेतु है.
मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक ब्रिज साउथ मुंबई के सेवरी में शुरू होगा और एलिफेंट द्वीप के उत्तर में ठाणे क्रीक को पार करेगा और न्हावा शेवा के पास चिरले गांव में खत्म होगा. न्हावा शेवा रायगढ़ जिले में उरन तालुका में स्थित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -