Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mutual Funds: निवेशक मालामाल! इस म्यूचुअल फंड ने सिर्फ 8 दिनों में दिया 9 फीसदी रिटर्न
हम बात कर रहे हैं मोतालाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड की, जो एक पैसिव म्यूचुअल फंड है और डिफेंस सेक्टर पर फोकस्ड है. लॉन्च होने के 8 दिनों में इस फंड ने 8.62 फीसदी रिटर्न दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोतीलाल ओसवाल के इस डिफेंड म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर पिछले ही महीने लॉन्च हुआ था. फंड का एनएफओ 13 जून को खुला था और सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जून तक खुला रहा था.
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड एनएफओ से 1,676 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब रहा था. यह फंड अपने निवेशकों को तेजी से ग्रोथ कर रहे डिफेंस सेक्टर का लाभ दिलाने पर फोकस्ड है.
फंड के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा 21.9 फीसदी होल्डिंग हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की है. उसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में फंड की 20.5 फीसदी होल्डिंग है. भारत डायनेमिक्स में 9.2 फीसदी और कोचिन शिपयार्ड में 9 फीसदी होल्डिंग है.
फंड की होल्डिंग में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (6.4%), प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (8.09%), एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोड (4.7%), डेटा पैटर्न (4.4%), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (2.7%), बीईएमएल (5.95%), सोलर इंडस्ट्रीज (13.7%), साइएंट डीएलएम (5.57%) और एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (2.3%) भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट/म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -