Mutual Fund: फ्लेक्सी कैप या मल्टी कैप फंड क्या है बेहतर? जानें फर्क और इनमें निवेश के फायदे
आप अगर फ्लेक्सी कैप फंड या मल्टी कैप फंड में से कोई चुनाव कर रहे हैं तो इसको समझना जरूरी है कि आखिर पैसा किसमें लगाया जाए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्लेक्सी कैप फंड में जमा निवेश को लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप में निवेश किया जाता है.
फ्लेक्सी कैप फंड ओपन एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है. यहां कैटेगरी फंड चुनने के लिए स्वतंत्र रहती है. साथ ही कैटेगरी का इक्विटी में कम से कम 65 प्रतिशत निवेश होता है.
मल्टीकैप फंड डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड हैं. यहां लार्ज,मिड और स्मॉलकैप में कम से कम 25 निवेश होता है. साथ ही इक्विटी और इक्विटी जुड़े विकल्पों में 65 प्रतिशत निवेश होता है.
मल्टीकैप फंड में डेट, मनी मार्केट में अधिकतम 25 निवेश होता है. ये स्टॉक के पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड रखते हैं.
विशेषज्ञों की राय है कि एक ही एसेट मैनेजमेंट कंपनी के कई फंड में निवेश सही नहीं होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -