नारायण मूर्ति का चार महीने का पोता बना करोड़पति...जानें परिवार के अन्य सदस्यों की Infosys में हिस्सेदारी
Narayan Murthy Grandson: दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys) के संस्थापक नारायण मूर्ति का पोता केवल चार महीने की छोटी सी उम्र में करोड़पति बना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोमवार को कंपनी के फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) ने अपने बेटे रोहन मूर्ति के चार महीने के बेटे एकाग्र रोहन मूर्ति को 15 लाख शेयर बतौर गिफ्ट दिए हैं.
इन 15 लाख शेयर की कीमत 240 करोड़ रुपये के आसपास है. ऐसे में केवल चार महीने की उम्र में ही एकाग्र रोहन मूर्ति करोड़पति बन गए हैं. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, रोहन मूर्ति के बेटे के पास इंफोसिस की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी आ गई है.
इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के पास कंपनी के 1.51 करोड़ शेयर हैं. ऐसे में उनके पास कंपनी की 0.36 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है.
नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति के पास कंपनी के 3.45 करोड़ स्टॉक्स हैं. ऐसे में वह इंफोसिस की 0.93 फीसदी हिस्सेदार हैं.
नारायण और सुधा मूर्ति की बेटी और यूके के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के पास कंपनी के 3.89 करोड़ शेयर हैं और वह कंपनी की 1.05 फीसदी की हिस्सेदार है.
नारायण और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति के पास कंपनी के 6.08 करोड़ शेयर मौजूद हैं और वह कंपनी के 1.64 फीसदी के हिस्सेदार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -