Naresh Goyal Net Worth: बेहद दिलचस्प है जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की कहानी, जानिए कितनी है उनकी नेट वर्थ
Naresh Goyal Net Worth: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 538 करोड़ रुपये के फ्रॉड के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में ईडी मे नरेश गोयल के साथ पूछताछ करने के बाद उन्हें 1 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में हुई है.
नरेश गोयल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर साल 1993 में जेट एयरवेज की स्थापना की थी. इससे पहले उन्होंने Iraqi Airways, Royal Jordanian Airlines, Middle East Airlines आदि जैसी कई एयरलाइंस कंपनियों के लिए काम किया था.
साल 2019 में कर्ज न चुका पाने के कारण अप्रैल 2019 ने जेट एयरवेज की सेवाओं को बंद कर दिया गया था.
फोर्ब्स के मुताबिक नरेश गोयल साल 2012 में भारत के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति है. उनकी कुल 1.9 बिलियन डॉलर है. फिलहाल उनकी नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेश गोयल के भारत के अलावा कई देशों में भी प्रॉपर्टी और आलीशान घर हैं. ईडी ने अपने आरोप पत्र में नरेश गोयल पर बैंक के पैसों को बाहर भेजने का आरोप लगाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -