कभी आसमान छूने वाले जेट एयरवेज के नरेश गोयल की दयनीय हालत, वायरल तस्वीरों में दिखी मजबूरी, जेल में मरने देने की कर चुके अपील
बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल बीते शनिवार यानी 13 जनवरी को आर्थर रोड जेल से बाहर आए. उन्हें उनकी बीमार पत्नी को देखने के लिए मानवीय आधार पर कोर्ट ने बाहर जाने की मंजूरी दी. नरेश गोयल की तस्वीरें तभी से वायरल हैं और उनकी हालत देखकर आंखों पर यकीन नहीं हो रहा कि कभी आसमान छूने वाले उद्यमी नरेश गोयल इस समय कितनी बुरी हालत में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले शनिवार 6 जनवरी को स्पेशल कोर्ट के सामने पेशी के दौरान उनकी आंखों में आंसू थे और वह बोले- मैं जिंदगी की हर उम्मीद छोड़ चुका हूं. ऐसी स्थिति में जीने से अच्छा होता कि जेल में ही मुझे मौत आ जाए.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नरेश गोयल को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत कार्रवाई करते हुए 1 सितंबर को गिरफ्तार किया था. उन्हें न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड जेल में रखा गया है. उन्होंने पिछले महीने जमानत की याचिका दाखिल की थी जिसमें उन्होंने निजी सुनवाई की मांग की थी. जज ने इसे मंजूर कर लिया.
बंद हो चुकी एयरलाइन जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में फंसे हुए हैं. 75 साल के जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल कोर्ट में बता चुके हैं कि उनकी पत्नी अनीता कैंसर की लड़ाई लड़ रही है. वह उन्हें बहुत याद करते हैं. उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है.
नरेश गोयल ने कहा कि उनकी बेटी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही है. उन्होंने जज से कहा कि मेरे घुटने सूजे हुए हैं. इनमें बहुत दर्द होता है. वह काफी कमजोर हो गए हैं. उन्हें जेजे हॉस्पिटल भेजने का भी कोई फायदा नहीं. आर्थर रोड जेल से हॉस्पिटल की यात्रा उनके लिए काफी दुखदायी होती है. इसलिए उन्हें जेजे हॉस्पिटल भेजने के बजाय जेल में ही मरने दिया जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -