Business Idea: हर महीने कम निवेश में करनी है मोटी कमाई तो शुरू करें डेयरी फार्मिंग बिजनेस, जानें डिटेल्स
Business Plan: भारत दुनिया में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाले देशों में शामिल है. देश के हर गांव और शहर में दूध उत्पादन का काम होता है. दूध को हमारे डेली रूटीन का सबसे जरूरी चीज माना जाता है. डेयरी फार्मिंग से हर साल किसान लाखों की कमाई कर सकते हैं. अगर कम पैसों में कोई शानदार बिजनेस शुरू (Business Startup) करना चाहते हैं तो आप डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) के बिजनेस को शुरू करने पर आपको सरकारी मदद भी मिलती है. कई राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए गाय और भैंस के खरीदने पर अच्छी खासी सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है. हरियाणा (Haryana) में कोई भी व्यक्ति गाय केवल 50 हजार रुपये और भैंस 30 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. अपनी जरूरत के अनुसार आप निवेश करें या इसके लिए सरकारी लोन भी ले सकते हैं. बाद में छोटी किस्तों के जरिए आप लोन चुका सकते हैं. (PC: Freepik)
आपको बता दें कि डेयरी फार्मिंग का बिजनेस आप उस जगह शुरू कर सकते हैं जहां दूध का डिमांड बहुत ज्यादा रहती है. इसके साथ ही यह समझें कि उस जगह पर गाय या भैंस किस दूध की डिमांड ज्यादा है. उसी हिसाब से गाय या भैंस को खरीदें. आप अगर भैंस खरीदते हैं तो ध्यान रखें कि आप मुर्रा नस्ल की भैंस खरीदे. यह बहुत अच्छी मात्रा में दूध देती है. इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आप इस गाय और भैंसों को बांधने के लिए पर्याप्त जगह रखें.(PC: Freepik)
गाय और भैंस रखने पर इस बात का भी ख्याल रखें कि इसकी साफ-सफाई और सही इलाज की भी व्यवस्था होनी चाहिए. आपको एक ऐसी Veterinary डॉक्टर को भी आसपास रखना चाहिए जो किसी तरह की आपात स्थिति जानवरों को अच्छी तरह से ख्याल रखें.(PC: Freepik)
एक भैंस खरीदने में आपको कम से कम 70 हजार रुपये का खर्च आएगा. इसके बाद आप इसे 40 से 50 रुपये लीटर के बीच दूध बेच सकते हैं. वहीं इसके खानपान, बीमारी आदि जैसे जरूरी खर्च को निकालकर आप हर महीने कम से कम 50 हजार रुपये तक कमाई कर सकते हैं. ध्यान रखें दूध के बाकी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, दही, पनीर आदि के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.(PC: Freepik)
दूध का बिजनेस शुरू करके आप बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी दूध बेच सकते हैं. इससे आपको लोकल मार्केट के ज्यादा चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इससे आपकी हर महीने की सैलरी की तरह इनकम भी हो जाएगी.(PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -