Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
News Business Plan: नौकरी के साथ शुरू करें यह बिजनेस, घर पर रहकर भी होगी अच्छी कमाई
Digital Photography Business: आजकल के समय में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि इस कारण घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो चुका है. ऐसे में लोग कमाई के नए-नए साधन तलाश रहे हैं. ऐसे में अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू (New Business Start) कर दें जिसके जरिए आप अपने शौक को कमाई का जरिया बन सकें तो इससे बेहतर बात और क्या हो सकती है. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी घर बैठे कुछ एक्स्ट्रा कमाई करने का सोच रहे हैं तो अपने स्मार्टफोन (Smartphone Delivered) के जरिए कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको मोबाइल के जरिए डिजिटल फोटोग्राफी (Digital Photography) और वीडियो का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप अपने ट्रैवल, फूड, गांव, शहर आदि जगह पर भी ट्रैवल करके भी कमाई कर सकते हैं.(PC: Freepik)
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप अपनी नौकरी के साथ-साथ अच्छी तरबीरे खेचकर कमाई कर सकते हैं. आजकल फोटोग्राफी का बिजनेस बहुत ज्यादा डिमांड में है. आजकल बहुत से वेबसाइट बहुत सस्ते दाम में लोगों से फोटो खरीदती हैं. इसके बाद वह उसे अपने वेबसाइट पर अपलोड करती हैं. इसके जरिए वह मोटा पैसा कमाती है. (PC: Freepik)
इसके साथ ही आप अपने फोटो को किसी भी मैगजीन आदि के लिए भी बेच सकते हैं. अच्छी फोटो के लिए फोटोग्राफर को हजारों रुपये मिलते हैं. आप अपने फोटोग्राफी के टैलेंट से हर महीने लाख रुपये की कमाई (Good Income Business) कर सकते हैं.(PC: Freepik)
आपको दें कि वेबसाइट्स अच्छे एंगल और क्वालिटी की मांग करते हैं. ऐसे में आप उनकी इस बात का ध्यान रखकर ही आप अपने फोटो खीचें. इसके बाद आप वेबसाइट्स से संपर्क करके यह फोटो भेज सकते हैं.(PC: Freepik)
इसके अलावा आप खूबसूरत और अनोखे वीडियो बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आप शटरस्टॉक, फोटो मोटो, क्रेस्टॉक, फोटोशेल्टर, टूर फोटोस आदि वेबसाइट से संपर्क करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -