Business Idea: घर की छत पर शुरू करें यह खास बिजनेस! हर महीने होगी एक्स्ट्रा इनकम
Business Ideas for Good Income: आजकल के समय में हर व्यक्ति नौकरी के साथ-साथ एक्स्ट्रा इनकम आईडियाज की तलाश करने लगा है. अगर आपका घर ही आपको यह दिलाने में मदद करे तो आपका क्या रिएक्शन रहेगा. जी हां आपकी छत आपको हर महीने एक बेहतर इनकम देने में मदद करती है.(PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको मोबाइल टावर, होर्डिंग्स और बैनर, सोलर पैनल, टेरेस फार्मिंग आदि जैसे कई आइडिया के बारे में बताते हैं जिसे आप हर महीने बचत और कमाई दोनों कर सकते हैं. जानते हैं इसके सभी डिटेल्स.(PC: Freepik)
आजकल के समय में सरकार साफ-सुथरा ऊर्जा के उत्पादन पर बहुत जोर दे रहा है. ऐसे में सरकारी योजनों द्वारा सोलर पैनल लगाकर बिजली को यूज करने और बेचने की योजनाएं सरकार ने शुरू की है. इस योजना के जरिए आप कम दाम में अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन करके उसे यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही बिजली बेचकर इसके जरिए मोटा मुनाफा भी कमा सकते हैं.(PC: Freepik)
इसके अलावा आप होर्डिंग और बैनर के जरिए भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आजकल बहुत से लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों को होर्डिंग और बैनर लगाकर हर महीने इसके जरिए अच्छी कमाई करते हैं, लेकिन ये आय आपके घर की लोकेशन पर निर्भर करता है.(PC: Freepik)
इसके साथ ही मोबाइल टावर आजकल कमाई का एक अच्छा तरीका बना गया है. टेलीकॉम कंपनियां लोगों के छत पर टावर लगाती है. इसके बाद उन्हें हर महीने लाख की कमाई होती रहती है. इस टावर को लगाने के लिए आपको नगर निगम से परमिशन लेनी पड़ती है. उसके बाद ही आप टावर लगा सकते हैं.(PC: Freepik)
इसके आलावा आजकल टेरेस फार्मिंग के जरिए भी लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं.इस फार्मिंग के लिए छूप और बड़ी छत बहुत जरूरी होती है. इसके बाद आपके एरिया के अनुसार आप फसल की फार्मिंग कर सकते हैं. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -