Costly Cars and Two Wheelers in 2022: नए साल पर नई कार - मोटरसाइकिल स्कूटर की सवारी हुई महंगी, लागत बढ़ने के चलते कंपनियों ने दाम बढ़ाने का लिया फैसला
नए साल पर अगर आप नई कार या मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको महंगाई का झटका लगने वाला है. एक तो पेट्रोल डीजल महंगी उसपर से ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जनवरी 2022 से कार, एसयूवी, मोटरसाइकिल, स्कूटर के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी, 2022 से गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि 2021 में अलग अलग इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते गाड़ियोों की मैन्युफैकचरिंग की लागत बढ़ गई है जिसके चलते कारें एसयूवी के दाम में बढ़ोतरी कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना जरुरी हो गया है. कंपनी ने कहा है कि जनवरी 2022 में कीमतों में बढ़ोतरी की योजना है. गाड़ियों के मॉडल के ऊपर कीमतों में इजाफा निर्भर करेगा.
नए साल में जर्मन कार मेकर Volkswagen ने भी जनवरी 2022 से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है. Volkswagen अपनी गाड़ियों के दामों में 2 से 5 पीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी गाड़ियों के मॉडल और वैरिएंट के आधार पर निर्भर करेगा. Volkswagen के दाम बढ़ाने के फैसले के बाद कंपनी की Polo, Vento कार की कीमतें बढ़ जायेंगी. हालांकि हाल ही में लॉन्च किये गए नए मॉडल Tiguanकी कीमतों में कोई बदलान नहीं किया जाएगा. Volkswagen ने भी बढ़ती लागत का हवाला देते हुये दाम बढ़ाने का निर्णल लिया है.
नए साल में नई मोटरसाइकिल और स्कूटर ( Motocycle And Scooter) की सवारी आपके लिये महंगी पड़ेगी. मंगलवार 2 जनवरी 2022 से मोटसाइकिल स्कूटर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) ने ऐलान किया है वह मोटरसाइकिल स्कूटर की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. दाम में बढ़ोतरी के लिये कंपनी ने बढ़ती लागत ( Rising Input Cost) को जिम्मेदार ठहराया है.
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बयान में कहा है कि कॉमौडिटी के दामों में बढ़ोतरी ( Rise In Commodity Prices ) के चलते उसे कीमत बढ़ाने का फैसला लेना पड़ रहा है. 2,000 रुपये तक कीमतों में मोटरसाइकिल और स्कूटर के दाम में बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही दाम में बढ़ोतरी मोटरसाइकिल और स्कूटर के मॉडल्स पर निर्भर करेगा. बीते छह महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने तीसरी बार स्कूटर मोटरसाइकिल के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे पहले 1 जुलाई 2021 को 3,000 रुपये और 30 सितंबर को 3,000 रुपये दाम में बढ़ोतरी का निर्णय लिया था.
टाटा मोटर्स ( Tata Motors) ने नए साल में 1 जनवरी 2022 से गाड़ियों के दाम बढ़ा दिये हैं. टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल गाड़ियों ( Commercial Vehicles) की कीमतों में 1 जनवरी 2022 से 2.5 फीसदी बढ़ा दिया है. सभी तरह के कमर्शियल हेवी व्हीकल्स, बसों की कीमतें बढ़ी हैं.
नए साल में कार-एसयूवी खरीदनें के लिये ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. बीते कुछ महीने में स्टील , एल्युमिनियम, कॉपर और दूसरे मेटल्स के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते दाम बढ़ाने का निर्णय ऑटोमोबाइल कंपनियों को लेना पड़ रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -