New GST Rates 2022: जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद जानें, क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, चेक करें लिस्ट
New GST Rates 2022: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से जीएसटी की दरों (New GST Rates) में बदलाव किया गया है, जिसके बाद कई सारे रोजमर्रा के सामान महंगे हो गए हैं. सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले का सीधा असर आम जनता के ऊपर पड़ेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें इस कदम के बाद में विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है, जिसके बाद वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि जिन 14 फूड आईटम्स पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया गया है अगर इन आईटम्स को खुले में बेचा जाएगा तो इन फूड आईटम्स पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा.
पैकेट बंद और लेवल वाले प्रोडक्ट्स पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा. वहीं, पहले इस पर सिर्फ 5 फीसदी की दर से टैक्स लगता था. इसके अलावा नारियल पानी पर 12 फीसदी और फुटवेयर के कच्चे माल पर भी 12 फीसदी की दर से टैक्स लगाया जाएगा.
इसके अलावा खाने में इस्तेमाल होने वाले मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर अब पांच फीसदी जीएसटी लगेगा.
एक हजार रुपये प्रतिदिन से कम कीमत वाले होटल के कमरों पर 12 फीसदी टैक्स लगेगा. इसके अलावा 5,000 रुपये प्रति दिन (आईसीयू को छोड़कर) से ऊपर के अस्पताल के कमरे के किराए पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा.
इसके अलावा सड़क, पुल, रेलवे, मेट्रो, अपशिष्ट शोधन संयंत्र और शवदाहगृह के लिये जारी होने वाले कार्य अनुबंधों पर अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -