Vande Bharat Train: देश को मिलने जा रहा एक साथ तीन वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, इन रूटों पर होगा संचालन, जानें सभी डिटेल्स

New Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन के नेटवर्क को देश के हर कोने तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. अब इस कड़ी में एक साथ तीन वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक में जल्द वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. पिछले हफ्ते ही पश्चिम रेलवे ने इस रूट पर 15 किलोमीटर का ट्रायल रन पूरा किया है.

इस ट्रेन की शुरुआत के बाद से जम्मू से श्रीनगर का सफर केवल 3.5 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.
सिकंदराबाद-पुणे वंदे भारत ट्रेन रूट में जल्द ही नई वंदे भारत शुरू हो सकती है. फिलहाल इस रूट पर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को सफर पूरा करने में 8.25 घंटे का वक्त लगता है. मगर, वंदे भारत शुरू होने के बाद इस समय सीमा में कमी आएगी.
बेंगलुरु-कोयंबटूर रूट को भी जल्द एक नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिल सकता है. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस रूट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए रेलवे यह फैसला ले सकता है.
फिलहाल इस रूट में अलग-अलग सुपरफास्ट ट्रेनों को सफर पूरा करने में 6.45 मिनट से लेकर 9 घंटे तक का वक्त लगता है, जो वंदे भारत शुरू होने के बाद कम हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -