Indigo दे रहा सिर्फ 1122 रुपये में हवाई यात्रा का मौका, मुंबई, लेह, गोवा समेत 25 शहरों में करें सफर, जल्दी से कर लें बुकिंग
Indigo Airline Offer: अगर आप नए साल (New Year 2022) कहीं हवाई सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आप आज सस्ते में टिकट बुकिंग करा सकते हैं. देश की घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो अपने ग्राहकों के लिए खास सेल लेकर आई है, जिसमें आप सिर्फ 1122 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सेल के तहत आप 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हवाई टिकट की बुकिंग करा सकते हैं, जिसके तहत आप 15 जनवरी 2022 से 15 अप्रैल 2022 तक यात्रा कर सकते हैं.
अगर आप दिल्ली से जयपुर के लिए हवाई सफर कर रहे हैं तो आपको 1669 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा दिल्ली से लेह के लिए 1724 रुपये, दिल्ली से अमृतसर के लिए 1742 रुपये, दिल्ली से वाराणसी के लिए यात्रा कर सकते हैं.
दिल्ली से जम्मू के लिए 1924 रुपये, दिल्ली से अहमदाबाद के लिए 2022 रुपये, दिल्ली से पटना के लिए 2024 रुपये, दिल्ली से जोधपुर के लिए 2026 रुपये, दिल्ली से पुणे के लिए 2121 रुपये, दिल्ली से उदयपुर के लिए 2122 रुपये, दिल्ली से मुंबई के लिए 2280 रुपये, दिल्ली से देहरादून के लिए 2370 रुपये खर्च करने होंगे.
इसके अलावा किराए की डिटेल्स के लिए आप इस लिंक https://www.goindigo.in/sale.html?cid=Social|O|SaleBration|Twitter|28December2021 पर क्लिक कर सकते हैं. यहां आपको सभी शहरों के किराए की डिटेल्स मिल जाएगी.
यह ऑफर पूरे एयरलाइन में 150 से अधिक घरेलू उड़ानों पर लागू हो रहा है. इसके अलावा यात्री एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -