Nine Vande Bharat Express: नौ नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की एकसाथ सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी
देश में पहली बार एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई है. ये हाई स्पीड ट्रेनें नौ अलग-अलग रूटों पर संचालित की जाएंगी. इससे आगमन और आसान हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये नौ ट्रेनें ग्यारह राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी.
राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा, केरल के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 ट्रेन मिलने वाली हैं. भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है.
ये वंदे भारत ट्रेनें अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज़ ट्रेन होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने में मदद करेंगी. इस ट्रेन के जुड़ने से राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे दूरी कम हो जाएगी.
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे की दूरी कम कर देगी. वहीं तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे की दूरी कम कर देगी. रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे की दूरी कम कर देगी.
ये नौ ट्रेनें उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, विजयवाड़ा - चेन्नई (रेनिगुंटा के माध्यम से) वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -