Nita Ambani: कौन हैं नीता अंबानी की बहन? अंबानी फैमिली के इस कारोबार की करती हैं देखरेख
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिन्होंने 1984 में नीता अंबानी से शादी की थी. मौजूदा समय में ये रिलायंस फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. वहीं भारत के अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन क्या आपने इनकी बहन के बारे में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीता अंबानी के बहन का नाम ममता दलाल है. नीता अंबानी की बहन पेशे से एक स्कूल टीचर हैं और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का मैनेजमेंट संभालती हैं.
ममता दलाल देश के कई बड़े सेलिब्रिटी के बच्चों को पढ़ा चुकी हैं. एक इंटरव्यू में नीता अंबानी की बहन ममता दलाल ने बताया था कि उन्होंने शाहरुख खान और सचिन तेंडुलकर के बच्चों को पढ़ाया है. उनका कहना है कि उनके लिए सभी बच्चे एक समान हैं.
ममता दलाल का कहना है कि वह पढ़ाने के अलावा वर्कशॉप और फिजिकल एक्टिविटीज भी करती है. ममता लाइमलाइट से दूर रहती हैं और उन्हें सिर्फ पढ़ाने का शौक है.
गौरतलब है कि ममता दलाल के अलावा नीता अंबानी भी शादी के कई सालों तक टीचिंग की थी. उनके दादा फ्रेंच के प्रोफेसर थे. उनके घर में पढ़ाई का माहौल था. जिसके वजह से उनका भी शौक पढ़ाने में रुचि बढ़ गई.
बता दें कि फोर्ब्स के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल दौलत 95.5 अरब डॉलर है. नीता अंबानी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की भी मालिक हैं. मुकेश अंबानी के तीन बच्चे, ईशा, अनंत और आकाश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -