नीता अंबानी ने लिया बाबा काशी विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद, बनारस की मशहूर चाट का स्वाद चखा, बहू के लिए पसंद की साड़ी- देखें तस्वीरें
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी वाराणसी 10 साल के बाद काशी आई हैं. उनके साथ इस दौरान मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद रहे. मंदिर के बाहर नीता अंबानी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें हाथ जोड़कर नमस्कार किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले वह भगवान काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंची जहां उन्होंने विधि विधान से बाबा काशी विश्वनाथ का पूजन किया.
नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा को बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण पत्र भी समर्पित किया.
अंबानी परिवार की तरफ से बाबा काशी विश्वनाथ को चढ़ावा भी अर्पित किया गया.
मंदिर से बाहर निकल कर मीडिया से बातचीत के दौरान नीता अंबानी ने कहा कि वो 10 साल पहले काशी आई थीं. आज के समय के बदले हुए काशी विश्वनाथ धाम को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई.
ये नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड है जिसे उनकी मां ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में आमंत्रण के रूप में बाबा के दरबार में रखा. यहां नीता अंबानी ने कहा कि उन्होंने भारतवासियों, अपने बेटे बहू और परिवार के लिए बाबा काशी विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा.
इसके बाद नीता अंबानी विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट स्थित मां गंगा की आरती में भी शामिल हुई. मां गंगा की आरती देखकर वह काफी खुश नजर आईं.
आरती में शामिल होने के बाद वह वाराणसी के गिरजाघर स्थित मशहूर काशी चाट भंडार में चाट का स्वाद लेने के लिए भी पहुंचीं.
नीता अंबानी ने बनारस की मशहूर चाट का आनंद लिया और यहां लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित नजर आए.
बनारस की चाट दुनियाभर में फेमस है. नीता अंबानी ने कई सालों के बाद काशी शहर में जाकर और खुद चाट भंडार पर जाकर इसका आनंद लिया.
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के साथ मौजूद लोगों को भी नीता अंबानी का ये अंदाज बेहद पसंद आया.
इसके ठीक बाद नीता अंबानी वाराणसी के गिरजाघर स्थित एक साड़ी के दुकान पर परिवार के मांगलिक कार्यक्रम के लिए बनारसी साड़ी भी खरीदने के लिए पहुंचीं. यहां उन्होंने मशहूर बनारसी साड़ियों को पसंद किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -