Vande Bharat Train: नॉर्थ ईस्ट की पहली वंदे भारत पहुंची न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन, जानिए रूट के डिटेल्स
Vande Bharat Express in North East: स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. अब तक देश में अलग-अलग राज्यों में कुल 17 वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया जा चुका है. जल्द ही नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को भी इस ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम की राजधानी गुवाहाटी के बीच चलेगी. ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है और जल्द ही इसका ट्रायल रन शुरू होगा.
यह भी बाकी वंदे भारत की तरह हफ्ते में 6 दिन चलेगी. न्यू जलपाईगुड़ी से असम की कुल दूरी 410 किलो मीटर है जिसे 6 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.
इस ट्रेन के शुरू होने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच का सफर अब कम समय में पूरा हो जाएगा. इससे पहले इस रूट में राजधानी एक्सप्रेस को कुल 8 घंटे से ज्यादा का समय लगता था.
यह वंदे 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम स्पीड से इस रूट पर चलेगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इस रूट पर नई वंदे भारत के उद्घाटन की तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन इसके उद्घाटन को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
इससे बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा को पहली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरी-हावड़ा वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -