Voter Id Make Online: अब ऑनलाइन बनवा सकते है Voter ID, ये स्टेप्स करें फॉलो, 10 दिन में घर आएगा कार्ड
Voter Identity Card Apply : वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) आपकी पहचान का बेहद जरूरी दस्तावेज (Document) है. यह आपको वोट देने के अधिकार के लिए आवश्यक है. अगर आपको वोटर कार्ड (Votar Card) बनवाना है तो अब आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब सिर्फ एक लिंक (Link) पर क्लिक कर आप यह काम कर सकते है. इसे बनवाने के लिए आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ये काम बेहद आसान हो गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) की वेबसाइट से घर बैठे आप आवेदन कर सकते हैं. इन आसान स्टेप में प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
Election Commission of India (ECI) की वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर National Voters Services Portal पर क्लिक करें. अब अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में Registration of New Voter पर क्लिक करें. Form-6 डाउनलोड कर मांगी गई सभी जानकारियां इसमें भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
भरे हुए फॉर्म में दर्ज की गई सभी जानकारियों को एक बार जांच लें और संतुष्ट होने के बाद Submit पर क्लिक करें. इसके बाद आपके द्वारा दर्ज ई-मेल आईडी (E-mail ID) पर एक लिंक प्राप्त होगा. इस link के जरिए आप Voter ID Card Application Status आसानी से ट्रैक कर सकेंगे.
आपको सिर्फ चुनाव आयोग वेबसाइट पर जाना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद महज हफ्ते 10 दिन में आपके घर पर आपका Voter ID Card डिलीवर हो जाएगा.
अप्लाई करते समय आपके पास इससे संबंधित सभी दस्तावेज होने जरूरी हैं. वेबसाइट पर लॉगिन कर फॉर्म 6 डाउनलोड करना होगा या इसे ऑनलाइन भरना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -