NTPC Green IPO: एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ पर आया अपडेट, पता चल गया पूरा शेड्यूल
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड यानी एनजीईएल के प्रस्तावित आईपीओ को लेकर जुलाई महीने में बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट (डीआरएचपी) फाइल किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जा रहा है कि एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ 10 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. कंपनी योजना नवंबर में शेयरों को लिस्ट कराने की है. यानी आईपीओ नवंबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने आईपीओ को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. सेबी के पास ड्राफ्ट की फाइलिंग से पहले आईपीओ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके लिए कंपनी ने हाल में कुछ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के साथ बातचीत की है.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडियरी है, जो स्वच्छ ऊर्जा पर फोकस्ड है. एनटीपीसी ग्रीन का लक्ष्य 2032 तक 60 गीगावाट रीन्यूएबल एनर्जी जेनरेट करने की क्षमता हासिल करने का है.
यह रीन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में एक साल के अंदर दूसरी सरकारी कंपनी का आईपीओ होगा. इससे पहले नवंबर 2023 में इरेडा का आईपीओ आया था, जिसे निवेशकों ने शानदार 39 गुना सब्सक्राइब किया था.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -