Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक को मिला निवेशकों का प्यार, सुस्त लिस्टिंग के बाद स्टॉक ने मारा अपर सर्किट
आज सुबह एनएसई पर 10 बजे ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर लिस्ट हुए और एनएसई पर 76 रुपये पर लिस्टिंग दिखाई जबकि बीएसई पर 75.99 रुपये पर लिस्टिंग हुई. निवेशकों को इंस्टेंट लिस्टिंग गेन तो नहीं मिला पर तुंरत शेयरों ने उड़ान भरनी शुरू कर दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी के 6,146 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये का था. इसकी लिस्टिंग एनएसई पर 75.99 रुपये पर हुई थी.
ग्रे मार्केट ने पहले इसकी सुस्त लिस्टिंग का इशारा कर दिया था. लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 3 रुपये के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे थे. इनका प्रीमियम (GMP) निगेटिव यानी शून्य से नीचे आ चुका था.
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा था. उसे क्यूआईबी कैटेगरी में 5.53 गुना, एनआईआई में 2.51 गुना और रिटेल में 4.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. एम्पलॉई कैटेगरी को सबसे ज्यादा 12.38 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था. आईपीओ को ओवरऑल 4.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
मगर, लिस्टिंग के बाद निवेशकों में कंपनी के शेयरों को लेकर होड़ मच गई और यह सीधा 20 फीसदी के अपर सर्किट को हिट कर गया. इसका अपर सर्किट 91.20 रुपये और लोअर सर्किट 60.80 रुपये है.
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भविष अग्रवाल इस सफलता से काफी खुश नजर आ रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप भी 40,226 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुका है.
सुबह 10 बजे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 0.01 फीसदी डिस्काउंट के साथ BSE पर 75.99 रुपये और NSE पर 76 रुपये में लिस्ट हुए थे. हालांकि, चंद मिनटों में ही शेयर एनएसई पर 9 फीसदी ऊपर चला गया था. सुबह 10:10 बजे ओला इलेक्ट्रिक का शेयर लगभग 10 फीसदी के फायदे में 84.21 रुपये के स्तर पर था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -