Online Shopping Tips: ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हो जाएं सावधान! फॉलो करें यह जरूरी स्टेप्स
Online Shopping Fraud: डिजिटलाइजेशन के बढ़ते दायरे के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. इसके साथ ही साइबर अपराध में भी बढ़ोतरी हुई है. अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने से शौकीन हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त किन बातों का रखें ख्याल. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहमेशा किसी भरोसेमंद ई-कॉमर्स साइट से ही ऑनलाइन शॉपिंग करें. बहुत से लोग बिना किसी सही जानकारी के ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और अपनी निजी और बैंकिंग डिटेल्स शेयर करके साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं.(PC: Freepik)
किसी नई वेबसाइट से पहली बार कुछ खरीद रहे हैं तो ऑनलाइन पेमेंट करने के बजाय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनें. इससे आप ठगी के शिकार नहीं होंगे.(PC: Freepik)
किसी भी सामान को ऑर्डर करने से पहले अपनी कंपनी की रिटर्न पॉलिसी को अच्छी तरह से पढ़े. इससे बाद में अगर सामान नहीं पसंद आने या खराब क्वालिटी पर निकलने पर आप उसे लौटा सकते हैं या नहीं यह पता चल जाएगा.(PC: Freepik)
अगर कोई कंपनी आपको किसी सेल का लुभावना ऑफर दे रही है तो उसे क्रॉस चेक जरूर करें. कई बार साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए इस तरह के ऑफर्स देते हैं. ऐसे में इस तरह के ऑफर्स को क्रॉस चेक करना बहुत जरूरी है.(PC: Freepik)
अगर किसी साइबर अपराध के शिकार होते हैं तो उसकी शिकायत तुरंत 1930 पर या http://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.(PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -