OTP Frauds: कस्टमर्स को सुरक्षित पार्सल डिलीवरी के लिए मिलती है ओटीपी की सुविधा, अब हो रहे स्कैम? ऐसे करें बचाव
अगर आप फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेज़न (Amazon) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों (E-Commerce Companies) से ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते है. तो ये कंपनी आपके ग्राहकों को सुरक्षित डिलीवरी की गारंटी के लिए One Time Password यानि OTP के जानिए डिलीवरी कन्फर्म करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवही ओटीपी स्कैमर्स (OTP Scammer) इस सुरक्षा का फायदा उठाकर आपको चुना लगा रहे है. वे मौका मिलते ही आपके बैंक अकाउंट्स को खाली कर देते है. अभी हाल ही में फ्रॉड डिलिवरी एग्जीक्यूटिव्स ग्राहकों से ओटीपी लेकर बैंक फ्रॉड के कई मामले सामने आए है. ओटीपी के साथ फ्रॉड से बचने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा.
फेक ओटीपी स्कैम (Fake OTP Scam) को रोकने के लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है. इसमें आपको ओटीपी शेयर करने से बचना होगा. ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें. आपको फोन/टेक्स्ट/ईमेल से फ्रॉडस्टर्स को ओटीपी प्रदान करने में धोखा दिया है. जालसाज लेन-देन में सहायता करने या बेहतर सेवाएं देने के झूठे वादे करके आपको फसाया जाता है.
अगर आपसे कोई व्यक्ति ओटीपी मांगता है, तो सबसे पहले उसे वेरिफाई करें, की वह सही है या नहीं. आप टेक्स्ट या ईमेल द्वारा भेजे सुरक्षित कोड का उपयोग करके ट्रांजेक्शन को वेरिफाई कर सकते हैं. ग्राहकों को पैसे का भुगतान करने और डिलीवरी की पुष्टि करने से पहले डिलीवरी पैकेज खोल लेना चाहिए.
किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी मांगने वाले लिंक या वेबसाइटों पर भरोसा नहीं करें. डिलीवरी पर भुगतान पर क्यूआर कोड स्कैन करने से बचने के लिए, विश्वसनीय प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करने का प्रयास करें.
ओटीपी यूजर्स को ट्रांजेक्शन या लॉगिन के लिए प्रमाणित करता है. ओटीपी एक तरह का पासवर्ड है, जो कंप्यूटर सिस्टम या अन्य डिजिटल डिवाइस पर केवल एक लॉगिन सेशन या ट्रांजेक्शन के लिए मान्य होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -