Ritesh Agarwal: शादी के बंधन में बंधने जा रहे OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल, PM मोदी को दिया शादी का न्योता, देखें तस्वीरें
Ritesh Agarwal Meets PM Modi: ओयो रूम्स के सीईओ रितेश अग्रवाल इस साल मार्च में शादी करने वाले हैं. रितेश अपनी मां के साथ पीएम मोदी से मिले और उन्हें शादी के लिए इनवाइट किया. (PC: Twitter @riteshagar)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्विटर और इंस्टा पर इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए रितेश अग्रवाल ने लिखा कि आज पीएम मोदी के आशीर्वाद से हम अपने नये जीवन की शुरुआत करने वाले हैं. हम बेहद शुक्रगुजार हैं कि पीएम मोदी ने हमें मिलने के लिए समय दिया.(PC: Instagram)
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक रितेश अग्रवाल अगले महीने दिल्ली में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसके बाद एक बड़े 5-स्टार होटल में शादी के रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. (PC: Twitter @riteshagar)
रितेश अग्रवाल का जन्म ओडिशा में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ है. साल 2011 में वह पढ़ाई करने के लिए दिल्ली आ गए थे. दो साल कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद उनका चयन फैलोशिप प्रोग्राम में हो गया और उन्होंने कॉलेज छोड़ दी थी. (PC: Twitter @riteshagar)
साल 2013 में उन्होंने ओयो होटल्स की शुरुआत की थी. जब उन्होंने ने OYO होटल्स का बिजनेस शुरू किया तब उनकी उम्र केवल 19 साल थी. (PC: Twitter @riteshagar)
आज ओयो का बिजनेस न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों तक में फैला हुआ है. इसका गिनती देश के टॉप हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में होती है.इसका बिजनेस के 800 से ज्यादा शहरों में फैला हुआ है और इसके कई होटल्स के अलाना लग्जरी रिजॉर्ट्स और वेकेशन होम भी हैं. (PC: Twitter @riteshagar)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -