PAN Card Update: हो गई है पैन कार्ड में गलतियां तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, घर बैठे करें इसे अपडेट
PAN Card Update: परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड (PAN Card) आजकल के समय में सबसे जरूरी वित्तीय डॉक्यूमेंट बन चुका है. पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाने वाला एक डॉक्यूमेंट है जो आईटीआई दाखिल करने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने तक, बैंक खाते खुलवाने से लेकर ट्रेडिंग करने तक हर जगह इस्तेमाल किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपैन कार्ड एक जरूरी आईडी प्रूफ भी है. ऐसे में इसकी इसकी उपयोगिता के कारण अगर इसमें किसी तरह की गलती रहती है तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पैन कार्ड में नाम या डेट ऑफ बर्थ में गलती होने पर बैंक खाता खोलने, आईटीआर दाखिल करने, पैन आधार लिंक करने में परेशानी हो सकती है.
अगर आपके पैन कार्ड में भी नाम या डेट ऑफ बर्थ में किसी तरह की गड़बड़ी है तो इसे ठीक करने के लिए आपको इनकम टैक्स ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं. आप घर बैठकर इनकम टैक्स की वेबसाइट पर भी डेट ऑफ बर्थ और नाम में गलतियों को भी सुधार सकते हैं. तो चलिए हम आपको पैन कार्ड में नाम और डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के तरीके के बारे में बताते.
पैन कार्ड में नाम और डेट बर्थ में गलती को सही करने में लिए आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद राइट साइड पर क्लिक करें पैन में चेंज या existing PAN Data/Reprint of PAN Card ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आगे आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगे जाएंगे. इन सभी डिटेल्स को फिल करें. इसके बाद Captcha कोड दर्ज करें.
इसके बाद आपसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या कोई अन्य आईडी प्रूफ के डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको पैन कार्ड में बदलाव के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. इसके बाद 5 से 6 दिन में आपके घर के ऐड्रेस पर पैन कार्ड अपडेट होने के बाद पहुंच जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -