भारतीय सेना के साथ मिलकर काम करेगी पतंजलि, दोनों के बीच साइन हुआ MoU, इस पर बनी सहमति
Patanjali Signs MOU with Indian Army: योग, वेलनेस और आयुर्वेद को लेकर पतंजलि योगपीठ और भारतीय सेना के बीच एक MoU साइन हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस MoU को साइन करते वक्त पतंजलि ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करना पतंजलि के लिए गौरव की बात है. इस MoU को उत्तर प्रदेश के बरेली में साइन किया गया है.
इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और इंडियन आर्मी के कई सीनियर अधिकारी मौजूद थे. इसमें जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड जनरल एन.एस. राजा सुब्रामणी, जीओसी उत्तर भारत क्षेत्र लेफ्रिटनेंट जनरल आर.सी. तिवारी, मुख्यालय 9 स्वतंत्र माउंटेन ब्रिगेड ग्रुप के ब्रिगेडियर अमन आनंद और मेजर विवेक जैकब थे.
इस MoU को साइन करने के बाद अब पतंजलि और भारतीय सेना के बीच योग, वेलनेस और आयुर्वेद चिकित्सा को लेकर सहमति बन गई है. इससे सैनिकों के स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों का उपयोग और आयुर्वेदिक दवाओं के लिए रिसर्च जैसे कई कार्यों में मदद मिलेगी.
इसके साथ ही पतंजलि और भारतीय सेना के बीच पहाड़ी इलाके में होने वाले पलायन को रोकने और VIBRANT VILLAGE आदि को बढ़ावा देने के लिए भी बातचीत हुई है.
इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि भारतीय सेना के साथ मिलकर काम करना पतंजलि के लिए बहुत गर्व की बात है. हम इस कार्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -