Pension Scheme: 55 रुपए हर महीने जमा करने पर मिलेगी 36 हज़ार की सालाना पेंशन, जानिए क्या है योजना
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश के असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाए चला रही हैं. इन योजनाओं से सरकार मजदूरों और श्रमिकों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने का प्रयास में जुटी हुई हैं. केंद्र सरकार की बेहद शानदार पेंशन जिसका नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Man Dhan Yojana) है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत मजदूर केवल 2 रुपये का निवेश करके 36 हजार रुपये की सालाना पेंशन का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 2 रुपये का निवेश करना होगा.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट और आधार कार्ड का जरूर होना चाहिए. आपको बैंक में बचत खाता और आधार कार्ड होना जरूरी हैं.
आप तभी इस योजना के तहत खुद को पंजीकृत करवा सकते हैं. इसमें आपको हर महीने में 55 रुपये देने हैं. आप जब 60 साल के होते हैं, आपको पेंशन मिलने लगेगी. हर दिन 2 रुपये जमा करवाकर आप प्रति माह 3,000 रुपये पेंशन का लाभ ले सकते हैं.
केंद्र सरकार ने देश के कामगारों, श्रमिकों के साथ-साथ रेहड़ी-पटरी लगाने वालों, रिक्शा चालकों, भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और इसी प्रकार के अन्य कार्यों में लगे कामगारों को ध्यान में रखा हैं. इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों का बुढ़ापा सुरक्षित करना है.
18 साल से 40 साल तक की उम्र के लोग इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. माना आपकी उम्र 18 साल है और इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आपको हर महीने 55 रुपये यानी प्रतिदिन दो रुपये से भी कम प्रीमियम भुगतान देना होगा. आप साल में 36,000 रुपये पेंशन पा सकेंगे.
40 साल की उम्र के व्यक्ति को प्रति माह 200 रुपये यानी 6.50 रुपये प्रतिदिन बचाने होंगे. इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपये से कम होनी चाहिए. इसके लिए श्रम विभाग के कार्यालय के अलावा LIC एवं EPFO को श्रमिक सुविधा केंद्र बनाया गया है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में अपना पंजीकरण करवाना होगा. पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, बचत या जनधन बैंक खाता का पासबुक, मोबाइल नंबर होना जरूरी हैं. आपको एक सहमति पत्र देना होगा. इसे बैंक खाता में जमा करवाना होगा. बैंक को जानकारी देते ही श्रमिक के अकाउंट से पैसा कटकर हर महीने पीएम श्रम योगी मान धन पेंशन योजना के खाता में जमा होने लगेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -