Credit Card: क्रेडिट कार्ड के कर्ज से छुटकारा पाने का आसान तरीका, याद रखें ये टिप्स

कहीं आप भी तो किसी वजह से क्रेडिट कार्ड के कर्ज के जाल में तो नहीं फंस गए हैं? अगह हां तो घबराए नहीं, इससे बाहर निकलने का भी रास्ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
क्रेडिट कार्ड के कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आपको रिपेमेंट गोल और उसकी एक स्ट्रैटजी बनानी होगी.

अगर आपकी सेविंग्स हैं तो मिनिमम अमाउंट से ज्यादा बकाया चुकाए. इससे आपका ब्याज घटेगा.
पहले आप का फोकस छोटे-छोट कर्ज को चुकाने पर होना चाहिए. इससे थोड़े सयम बाद बड़े कर्ज को चुकाने के लिए पर्याप्त अमाउंट आपके पास होगा.
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या कंपनी से बात करें और उनसे रिपेमेंट की शर्तों में छूट मांगे. अगर बकाया बिल ज्यादा रहता है तो अधिकांश बैंक इसका रास्ता बना लेते हैं.
अगर एक से ज्यादा कार्ड का पेमेंट बकाया है तो सबसे बेहतर होता है कि डेट कंसॉलिडेशन कराएं. यानी सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स को एक अकाउंट में कराएं. इससे यह होगा कि आपको अलग-अलग पेमेंट की बजाय एक पेमेंट करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -