Personal Loan Tips: लेने जा रहे हैं पर्सनल लोन तो जान लें ये जरूरी बातें, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी
Personal Loan Tips: पैसों की अचानक जरूरत पड़ने पर अक्सर लोग पर्सनल लोन के विकल्प के बारे में सोचते हैं. पर्सनल लोन प्राप्त करना आसान होता है. कई बार बैंक ग्राहकों को कॉल करके पर्सनल लोन लेने की बात करते हैं. अक्सर लोग लोन लेते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपर्सनल लोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. इससे बाद में आपको बेवजह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जानते हैं कि पर्सनल लोन लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक हैं.
ध्यान रखें कि पर्सनल लोन एक महंगा लोन है. इसकी ब्याज दर गोल्ड लोन और होम लोन से कहीं अधिक होती है. ऐसे में किसी भी बैंक या NBFC से लोन लेने से पहले इसका इंटरेस्ट रेट अच्छी तरह से जांच लें. एक फीसदी ब्याज दर का अंतर भी आपकी ईएमआई में बड़ा अंतर ला सकता है.
लोन लेने से पहले ब्याज दरों को ठीक तरह से कंपेयर करें. अलग-अलग बैंकों और NBFC की दरों को ऑनलाइन चेक करके ही पर्सनल लोन लेने का फैसला करें.
पर्सनल लोन उन बैंकों या NBFC से लें, जहां आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन की सुविधा मिल रही है. अगर आपका उस बैंक में पहले से खाता है तो वहां आपको नया एप्लीकेशन भरने की आवश्यकता नहीं है और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के जरिए ही बैंक आसानी से आपके लोन को अप्रूव कर देगा.
लोने लेते वक्त आप बैंक या NBFC के रीपेंमेंट की सुविधा की जांच जरूर कर लें. यह चेक करना जरूरी है कि आपको यह पता हो कि बैंक आपको लोन रीपेमेंट के लिए कितना वक्त दे रहा है. लोन की अवधि के अनुसार ही ईएमआई तय होती है. कम अवधि के लोन पर ईएमआई ज्यादा पर ब्याज कम लगता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार रीपेमेंट की सुविधा का चुनाव करें.
लोन लेते वक्त प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस के बारे में भी जानना आवश्यक है. कई बार लोन लेते वक्त ग्राहक इस बात का ध्यान नहीं रखते. इससे बाद में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -