Personal Loan Tips: लेने जा रहे हैं पर्सनल लोन तो इन बातों का रखें ख्याल, बाद में नहीं होगी दिक्कत
Personal Loan: बदलते समय के साथ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाना अब बहुत आसान हो चुका है. आजकल लोन प्राप्त करना चुटकियों का काम हो गया है.ग्राहक अपनी जरूरतों के अनुसार बैंक और फाइनेंशियल कंपनी से लोन प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन, लोन लेने से पहले आप कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखें. लोन लेने से पहले खुद से कुछ जरूरी सवाल पूछे इससे आप बाद में कर्ज के जाल में फंसेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैसा की पर्सनल लोन के नाम से ही पता चल रहा है कि यह लोन अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाता है. इस लोन को सैलरी पाने वाले व्यक्ति अपने क्रेडिट स्कोर को सही करने के लिए ले सकते हैं.
पर्सनल लोन लेते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि अपनी जरूरतों के अनुसार ही लोन लें. कई बार लोगों के अच्छे सिबिल स्कोर के कारण जरूरत से ज्यादा लोन मिलने लगता है. लेकिन, आप अपनी जरूरतों को समझते हुए लोन लें.
लोन लेते वक्त लोन की अवधि को भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है. कई बार दो से तीन साल के बाद आपके ऊपर बड़ी वित्तीय जिम्मेदारी जैसे बच्चों की पढ़ाई शादी आदि पड़ सकती है. ऐसे में लोन की अवधि और इसके EMI की राशि पर विशेष ध्यान रखें. अगर आप लंबी अवधि के लिए लोन लेते हैं तो आपको कम EMI देना होगा. वहीं कम अवधि पर ज्यादा EMI और कम ब्याज देना होगा.
लोन लेते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको लोन पर कितना ब्याज दर देना है. कई बार जरूरत के समय हम ज्यादा ब्याज दर पर लोन ले लेते हैं. इसके बाद हम कर्ज के जाल में फंस जाते हैं.
ब्याज दर के साथ-साथ लेट पेमेंट की सूरत में लगने वाले पेनाल्टी, लोन प्रोसेसिंग चार्ज आदि बाकी जानकारी भी जरूर लें. इससे बाद में आपको कर्ज चुकाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -