Petrol Diesel Price Today 31 December 2021: साल के आखिरी दिन पेट्रोल-डीजल पर राहत मिली या नहीं, जानें यहां
Petrol और Diesel के दाम साल के आखिरी दिन भी नहीं बढ़े हैं और इस तरह लगातार 57वां दिन है जब देश में ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. इससे आम आदमी को नवंबर की कीमतों पर ही पेट्रोल और डीजल मिल रहा है क्योंकि आखिरी बार देशव्यापी रूप से 4 नवंबर को पेट्रोल और डीजल के रेट में कटौती हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगर आप आज दिल्ली में अपनी गाड़ी पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहे हैं तो आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 95.41 रुपये चुकाने होंगे जबकि एक लीटर डीजल के लिए 86.67 रुपये देने होंगे. दिल्ली में 2 दिसंबर को आखिरी बार पेट्रोल के रेट चेंज हुए थे जब एक दिन पहले दिल्ली सरकार की तरफ से पेट्रोल पर वैट 8 रुपये घटाने का एलान हुआ था.
कल ही झारखंड के लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बड़ी राहत मिली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरन (Hemant Soren) ने कहा है कि, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. इसलिए सरकार राज्य स्तर से दो पहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा हैं. मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा. कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये लीटर के रेट पर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलेगा.
कच्चे तेल में आज हल्की गिरावट देखी जा रही है. नायमैक्स और ब्रेंट क्रूड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. नायमैक्स क्रूड में 0.81 फीसदी की गिरावट के बाद 76.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार हो रहा है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड 0.82 फीसदी की गिरावट के बाद 78.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
यूपी के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट इस प्रकार हैं. आगरा में पेट्रोल 95.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.93 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 95.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.85 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा. गोरखपुर में पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.70 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिलेगा. मेरठ में पेट्रोल 95.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.53 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिलेगा.
आप पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -