Multibagger Stock: केवल 6 महीने में 160 फीसदी तक चढ़ गया इस फार्मा कंपनी का शेयर, शेयरधारकों को हुआ इतना फायदा!
Multibagger Share: फार्मा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर शनिवार को आयोजित हुए स्पेशल कारोबारी सत्र में 14.30 फीसदी की बढ़त के साथ 81.55 रुपये पर बंद हुए हैं. कंपनी के शेयर शनिवार को 50 वीक हाई के स्तर पर पहुंच गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं पिछले एक साल की अवधि में इस सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर में 30.15 प्वाइंट्स यानी 58.66 फीसदी की तेजी देखी गई है.
छह महीने के अवधि में शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न यानी 164.94 फीसदी की तेजी देखी गई है. एक साल के दौरान शेयरों ने 48.33 प्वाइंट्स यानी 145.48 फीसदी तक बढ़ चुके हैं.
कंपनी हाल ही में दिसंबर तिमाही तक के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तीन तिमाही में 42.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है.
ऐसे में इस फार्मा कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल दर साल के आधार पर 16.40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले साल कंपनी का इस समय तक कुल लाभ 36.22 करोड़ रुपये था.
कंपनी की कुल कमाई सालाना के आधार 28.4 फीसदी बढ़कर 294.83 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. कंपनी के शानदार तिमाही के नतीजों का असर कंपनी के शेयरों पर दिख रहा है.
यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -