Pitru Paksha 2022: पितृपक्ष में कार जैसी चीजों की सेल में दर्ज की जा सकती है गिरावट! देखिए क्या खरीदना माना जाता है अशुभ
Pitra Paksha 2022 Rules: हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बहुत ज्यादा महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान हमारे पूर्वजों की आत्मा धरती पर आती है. ऐसे में उनकी आत्मा की शांति के लिए लोग पूजा पाठ, हवन, दान, पिंडदान, श्राद्ध आदि कई धार्मिक काम करते हैं. इस साल पितृपक्ष 10 सितंबर 2022 से शुरू हो रहा है जो 25 सितंबर 2022 तक चलेगा. इस दौरान बहुत सी चीजों की खरीदारी को अशुभ माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में बिजनेस के लिहाज से यह पूरे 15 दिन ठंडे रहते हैं क्योंकि लोग किसी भी नई चीज में निवेश करने से बचते हैं. इसके साथ ही कोई भी नई चीजें जैसे सोना, चांदी, हीरा, कार खरीदना अशुभ माना जाता है. ऐसे में इस दौरान मार्केट काफी ठंडा रहता हैं. आइए जानते हैं कि पितृपक्ष के दौरान किन चीजों की सेल में कमी देखी जा सकती हैं.
भारत में सोना केवल निवेश के लिहाज से ही अच्छा नहीं माना जाता है बल्कि इसकी खरीदारी बहुत शुभ भी मानी जाती है. ऐसे में लोग पितृपक्ष के दौरान सोना-चांदी, हीरा, प्लैटिनम आदि धातुओं खरीदने से बचते हैं. ऐसे में इन सभी कमोडिटीज की सेल में अगले 15 दिन तक कमी देखी जा सकती हैं.
इसके अलावा भारत में लोग कार खरीदने के लिए भी शुभ समय का इंतजार करते हैं. पितृपक्ष में लोग अक्सर कार नहीं खरीदते हैं. ऐसे में इसकी सेल में भी कमी दर्ज की जा सकती है, लेकिन पितृपक्ष खत्म होने के बाद नवरात्रि, धनतेरस, दिवाली में लोग जमकर कार, मोटरसाइकिल या किसी भी गाड़ी की शॉपिंग करते हैं.
पितृपक्ष के दौरान लोग घरों के लिए भी नई चीजें जैसे फ्रीज, एसी, सोफा आदि घर के फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को खरीदने से बचते हैं. ऐसे में नवरात्रि से लेकर दिवाली तक इन चीजों की सेल में तेजी देखी जा सकती हैं.
बहुत से लोग पितृपक्ष में सोने, कार, इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज के साथ-साथ नई कपड़े नहीं खरीदते हैं. ऐसे में टेक्सटाइल इंडस्ट्री में भी इसका असर देखने को मिल सकता है. हालांकि इंडस्ट्री इसकी भरपाई आगे आने वाले त्योहारों से आसानी से कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -