Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Kisan Scheme: दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी! पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त के पैसे इस दिन किए जाएंगे ट्रांसफर
PM Kisan Yojana: मोदी सरकार देश के करोड़ों किसानों के लिए तरह-तरह की स्कीम चलती हैं. इन सभी स्कीम का यह मकसद है कि किसानों को आर्थिक मदद दी जा सके. ऐसी एक स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों के खाते में 6,000 रुपये की आर्थिक मदद ट्रांसफर करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वित्त वर्ष में केंद्र सरकार ने योजना की 11वीं किस्त 31 मई 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. पीएम किसान योजना के करोड़ों लाभार्थी हैं जो इस स्कीम की 12वीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इस योजना की 12 वीं किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि मोदी सरकार 17 या 18 अक्टूबर 2022 को इस योजना की 12 वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है.
आपको बता दें कि जिन लोगों ने योजना के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है उन्हें योजना की 12वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे. दरअसल, सरकार ने योजना का लाभ उठाने के लिए केवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य बना दिया हैं.
अगर सरकार 17 या 18 अक्टूबर तक किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करती हैं तो दिवाली से पहले करोड़ों किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी. इस योजना के तहत 6,000 रुपये को सरकार कुल तीन किस्तों में ट्रांसफर करती है.
अगर आप अपना नाम योजना की लिस्ट में चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें. इसके बाद Farmer Corner में जाकर Beneficiaries List ऑप्शन को चुनें. इसके बाद यहां आप राज्य, जिला, ब्लॉक के डिटेल्स फिल करें. इसके बाद Get Report ऑप्शन पर सेलेक्ट करें. आपके सामने योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -