एक्सप्लोरर
PM Kisan Maandhan Yojna: मोदी सरकार की ये योजना देगी किसानों मजदूरों को 36,000 रुपये का पेंशन!
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/2f1a47200987b47ddad95854a970b0bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रतिकात्मक फोटो
1/7
![PM Kisan Maandhan Yojna: मोदी सरकार ( Modi Government) हर साल छोटे मझोले किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत 6,000 रुपये रुपये ट्रांसफर करती है. जिससे किसान अपने खेती के लिए बीज, उर्वरक खरीद सकें. लेकिन मोदी सरकार ने किसानों के वृद्धा अवस्था की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojna) शुरू किया है जिसमें किसानों को बुढ़ापे में पेंशन मिलता रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/f72a5799122d27b5e7ee58bf6c2e06be019ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
PM Kisan Maandhan Yojna: मोदी सरकार ( Modi Government) हर साल छोटे मझोले किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत 6,000 रुपये रुपये ट्रांसफर करती है. जिससे किसान अपने खेती के लिए बीज, उर्वरक खरीद सकें. लेकिन मोदी सरकार ने किसानों के वृद्धा अवस्था की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojna) शुरू किया है जिसमें किसानों को बुढ़ापे में पेंशन मिलता रहेगा.
2/7
![प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत सरकार किसानों को 60 साल के उम्र के होने पर कम से कम 36,000 रुपये पेंशन सलाना देती है. जिससे छोटे मझोले किसानों को बुढ़ापे में वित्तीय सकंट से ना जूझना पड़े.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/c76f448b9d86ef9017fcc317b6cc91645c5db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत सरकार किसानों को 60 साल के उम्र के होने पर कम से कम 36,000 रुपये पेंशन सलाना देती है. जिससे छोटे मझोले किसानों को बुढ़ापे में वित्तीय सकंट से ना जूझना पड़े.
3/7
![प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों को कम से केम 3,000 रुपये का पेंशन हर महीने 60 साल की आयु के बाद मिलता रहेगा. अगर किसान की मृत्यु हो जाती है तो किसान के पति या पत्नी को 50 फीसदी पेंशन की रकम फैमिली पेंशन के तौर पर मिलेगी. फैमिली पेंशन का लाभ केवल पति या पत्नी को ही मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/be061749802616d59a1213b2a6bf4d4750e05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों को कम से केम 3,000 रुपये का पेंशन हर महीने 60 साल की आयु के बाद मिलता रहेगा. अगर किसान की मृत्यु हो जाती है तो किसान के पति या पत्नी को 50 फीसदी पेंशन की रकम फैमिली पेंशन के तौर पर मिलेगी. फैमिली पेंशन का लाभ केवल पति या पत्नी को ही मिलेगा.
4/7
![प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. और उन्हें 60 वर्ष की आयु तक हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये का भुगतान करना होगा होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/9db7c2e8da30a52edbb7c874a2b1fa817ba55.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. और उन्हें 60 वर्ष की आयु तक हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये का भुगतान करना होगा होगा.
5/7
![60 वर्ष की आयु पूरा होने के बाद पेंशन मिलना चालू हो जाएगा. हर महीने लाभार्थी के पेंशन खाते में कम से कम 3,000 रुपये पेंशन जमा होती रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/051ef8c75faeb9509163c9eb108614f038c71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
60 वर्ष की आयु पूरा होने के बाद पेंशन मिलना चालू हो जाएगा. हर महीने लाभार्थी के पेंशन खाते में कम से कम 3,000 रुपये पेंशन जमा होती रहेगी.
6/7
![प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन का लाभ लेने के लिए किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम खेतीहर जमीन होनी चाहिए. लाभार्थी किसान के पास आधार कार्ड के अलावा बचत खाता या फिर पीएम किसान खाता होना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/869dbe89e47fd5ad21c16a3c661d6fed303e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन का लाभ लेने के लिए किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम खेतीहर जमीन होनी चाहिए. लाभार्थी किसान के पास आधार कार्ड के अलावा बचत खाता या फिर पीएम किसान खाता होना चाहिए.
7/7
![छोटे मझोले किसान का कोई ईपीएफ, ईएसआईसी, या फिर एनपीएस खाता नहीं होना चाहिए, तभी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन का लाभ मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/6c27042255f623b52fe5685242b52bd7924db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छोटे मझोले किसान का कोई ईपीएफ, ईएसआईसी, या फिर एनपीएस खाता नहीं होना चाहिए, तभी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन का लाभ मिलेगा.
Published at : 05 May 2022 08:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)