PM Kisan Scheme: इस दिन किसानों के खाते में आ जाएंगे पूरे 4000 रुपये, जल्दी से नई लिस्ट में चेक करें अपना नाम
PM Kisan Samman NIप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में क्रेडिट होने वाली है. अगर आप भी अपने पैसे का इंतजार कर रहे हैं तो अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर लें. आपको बता दें केंद्र सरकार इस बार कई किसानों के खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर करेगी. जी हां... यानी आपको दोगुना फायदा होगा. आइए आपको बताते हैं कि किस दिन आपके खाते में पैसा आने वाला है-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर 2021 तक आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का पैसा मिल जाएगा. इस बार क्रिसमस से पहले किसानों के खाते में पैसा क्रेडिट हो जाएगा.
सरकार ने बताया है कि जिन किसानों के खाते में 9वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है उनके खाते में सरकार दो किस्तों का पैसा एक साथ ट्रांसफर करेगी. यानी आपको 2000-2000 रपये की दो किस्ते मिलेंगी. अब तक सरकार 9 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है.
आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसमें आपको 2000 रुपये की 3 किस्ते जारी की जाती है. आपको बता दें अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं.
अगर आपको इस स्कीम से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. आप इन नंबरों पर 011-23381092, 155261 संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800115526 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
अगर आपको इस स्कीम से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. आप इन नंबरों पर 011-23381092, 155261 संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800115526 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -