PM Kisan Scheme को लेकर सरकार ने दी बड़ी जानकारी, इन लोगों के खाते में नहीं आएगा पैसा, जानें क्यों?
Pm Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का अगर आप भी इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को 6000 रुपये की सालाना मदद की जाती है, लेकिन कई किसानों के खाते में इस बार 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपने भी 11वीं किस्त के लिए अप्लाई किया है तो उससे पहले चेक कर लें कि आपके खाते में 11वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे या फिर नहीं...
पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उन लोगों को नहीं मिलता है जो इनकम टैक्स भरते हैं. इसके अलावा डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, इंजीनियर, आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल्स को भी इस स्कीम का फायदा नहीं मिलता है.
आपको बता दें अगर आप रिटायर्ड कर्मचारी हैं और आपको 10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन मिलती है तो भी आप इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं. हालांकि इसमें मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ, चतुर्थ श्रेणी और ग्रुप-डी कैटेगरी के कर्मचारी शामिल नहीं किए जाएंगे.
इसके अलावा अगर इसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के ऑफिसर और रिटायर्ड ऑफिसर को भी शामिल नहीं किया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री, एमपी, एमएलए, एमएलसी, मेयर को भी शामिल नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा संस्थागत रूप से भूमि स्वामी को भी इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा. साथ ही दमुक्त हो चुके लोग भी इस स्कीम के दायरे से बाहर ही रहेंगे.
केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. इस पैसे को सरकार तीन किस्तों के रुप में देती है. यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है. ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -