एक्सप्लोरर
PM Kisan Scheme: करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर! पीएम किसान योजना में हुआ बदलाव, अब से नहीं मिलेगी ये सुविधा
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/0340abbf0330138f7afd0703c64b8e90_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम किसान स्कीम
1/8
![PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Scheme) के तहत किसानों को आर्थिक सहायता (Economic Help) दी जाती है. 1 जनवरी को सरकार ने 2000 रुपये की दसवीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया था. केंद्र सरकार (Central Government) इस स्कीम में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिसका सीधा असर देश के करीब 12 करोड़ किसानों पर पड़ेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/1804f3747c03aa104e3cdcfd2215978c0668a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Scheme) के तहत किसानों को आर्थिक सहायता (Economic Help) दी जाती है. 1 जनवरी को सरकार ने 2000 रुपये की दसवीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया था. केंद्र सरकार (Central Government) इस स्कीम में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिसका सीधा असर देश के करीब 12 करोड़ किसानों पर पड़ेगा.
2/8
![आपको बता दें इस योजना के तहत अब तक किसान रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस और आवेदन, बैंक अकाउंट की डिटेल्स ये सब खुद चेक करते थे, लेकिन अब आप यह अपने आप चेक नहीं कर पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/965f08513a74aef7649a7e97ca3f269373c04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें इस योजना के तहत अब तक किसान रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस और आवेदन, बैंक अकाउंट की डिटेल्स ये सब खुद चेक करते थे, लेकिन अब आप यह अपने आप चेक नहीं कर पाएंगे.
3/8
![अब आपको अपना स्टेटस, आवेदन की स्थिति जैसे कई तरह के अपडेट देखने के लिए सिर्फ आधार और बैंक अकाउंट की जरूरत होगी आप सिर्फ उसके जरिए ही चेक कर पाएंगे. अब किसान सिर्फ अपने आधार और बैंक अकाउंट के जरिये ही स्टेटस चेक कर सकेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/680f9c3651c6bc22b9d31115fd25c54303804.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब आपको अपना स्टेटस, आवेदन की स्थिति जैसे कई तरह के अपडेट देखने के लिए सिर्फ आधार और बैंक अकाउंट की जरूरत होगी आप सिर्फ उसके जरिए ही चेक कर पाएंगे. अब किसान सिर्फ अपने आधार और बैंक अकाउंट के जरिये ही स्टेटस चेक कर सकेंगे.
4/8
![आपको बता दें इस योजना के जरिए कई लोग गलत फायदा उठा रहे थे. वह दूसरे लोगों की जानकारी भी निकाल लेते थे. इसके अलावा सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी को भी अनिवार्य कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/84b2794d4cd6f34f73d3975c9ae1d0fd16dbd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें इस योजना के जरिए कई लोग गलत फायदा उठा रहे थे. वह दूसरे लोगों की जानकारी भी निकाल लेते थे. इसके अलावा सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी को भी अनिवार्य कर दिया है.
5/8
![इसके अलावा सरकार किसानों को दी जाने वाली 6,000 रुपये सलाना राशि को बजट में बढ़ाने का भी ऐलान कर सकती है. पीएम किसान निधि योजना के तहत दी जाने वाली सलाना राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये किया जा सकता है. यानि किसानों को 2,000 रुपये सलाना अतिरिक्त रकम दी जा सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/cfce77a58350ab170f2a255f101a627eec8d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा सरकार किसानों को दी जाने वाली 6,000 रुपये सलाना राशि को बजट में बढ़ाने का भी ऐलान कर सकती है. पीएम किसान निधि योजना के तहत दी जाने वाली सलाना राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये किया जा सकता है. यानि किसानों को 2,000 रुपये सलाना अतिरिक्त रकम दी जा सकती है.
6/8
![साल 2022 के पहले दिन 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20,900 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी. उन्होंने कहा कि पीएम-किसान कार्यक्रम सरकार के किसानों की आमदनी को दोगुना करने के प्रयासों में मदद करने के लिए शुरू किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/ce40623f89bb9246347e5f1d7e3f267e1b9c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2022 के पहले दिन 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20,900 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी. उन्होंने कहा कि पीएम-किसान कार्यक्रम सरकार के किसानों की आमदनी को दोगुना करने के प्रयासों में मदद करने के लिए शुरू किया गया है.
7/8
![इससे पहले पीएम-किसान की नौवीं किस्त अगस्त, 2021 में जारी की गई थी. आज जारी राशि के बाद अबतक इस योजना के तहत किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/e2b1b636bebd5f9cf6785bc84fc684e80e8c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे पहले पीएम-किसान की नौवीं किस्त अगस्त, 2021 में जारी की गई थी. आज जारी राशि के बाद अबतक इस योजना के तहत किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं.
8/8
![पीएम-किसान योजना की घोषणा फरवरी, 2019 के बजट में की गई थी. इसके तहत पहली किस्त दिसंबर, 2018 से मार्च, 2019 की अवधि के लिए जारी की गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/352aba84c49aa816292080c64f840e5906844.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम-किसान योजना की घोषणा फरवरी, 2019 के बजट में की गई थी. इसके तहत पहली किस्त दिसंबर, 2018 से मार्च, 2019 की अवधि के लिए जारी की गई थी.
Published at : 15 Jan 2022 09:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)