PM Kisan Scheme: जल्द ही आ सकते हैं 11वीं किस्त के पैसे, इन दो तरीकों से चेक करें अपना स्टेटस

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश देश के किसानों के लिए अलग-अलग तरह की कई योजनाएं लेकर आती रहती है. इन योजनाओं के जरिए किसानों को आर्थिक और तकनीक की मदद मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. यह मदद गरीब और सीमांत किसानों को मिलती है. यह 6,000 रुपये की आर्थिक में आपको कुल तीन किस्तों में मिलती है.

अब तक सरकार इस योजना की 10 किस्त जारी कर चुकी है. साल 2022 के जनवरी के महीने में सरकार ने इस योजना की 10वीं किस्त जारी की है. फिलहाल किसानों को इस योजना की 11वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही योजना की 11वीं किस्त जारी की जाएगी.
बता दें कि वैसे तो यह किस्त अप्रैल के महीने में ही जारी की जाने वाली थी लेकिन, किसान पहचान पत्र में कुछ गलतियों के कारण इस किस्त को मई के महीने में जारी किया जाएगा. ऐसे में अगर आप 11वीं किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या पोर्टल पर ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
मई के महीने में सरकार इस योजना किस्त जारी करेगी. ऐसे में आपको इस किस्त के पैसे मिले हैं या नहीं यह पता करने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके लिए कुछ टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. यह नंबर हैं 18001155266, 155261, 011-24300606 जिस पर जाकर आप किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा आप पीएम किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर विजिट करके भी आपना स्टेट चेक कर सकते हैं. स्टेट चेक करने के लिए आप सबसे पहले Farmers Corner पर क्लिक करें. इसके बाद यहां Beneficiary Status पर क्लिक करें. इसके बाद यहां आपसे आधार नंबर की जानकारी मांगी जाएगी. यहां आधार नंबर दर्ज करें.
इसके बाद आपको किस्त का पेमेंट स्टेट दिख जाएगा. अगर आपको किस्त का लाभ नहीं मिलेगा तो इसका कारण यहां पर लिखा होगा. इसके साथ ही बेनिफिशियरी लिस्ट में अन्य लाभार्थियों का नाम भी दिख जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -