एक्सप्लोरर
PM Kisan Scheme: पीएम किसान निधि की 11वीं किस्त चाहते हैं लेकिन ये कारण बन रहे हैं रुकावट! फटाफट निपटा लें बाकी काम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम
1/7

PM Kisan Nidhi 11th Installment: देश में बड़ी संख्या में लोग कृषि पर निर्भर करते हैं. भारत की जीडीपी में कृषि का हर साल करीब 18 प्रतिशत का योगदान रहता है. ऐसे में किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने एक बेहद खास योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi).
2/7

इस योजना के जरिए हर साल किसानों को केंद्र सरकार द्वारा 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इन 6,000 रुपये को सालाना तीन किस्तों में किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक इस योजना की 10वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. जनवरी के महीने में इस योजना की 10वीं किस्त जारी की गई है. अप्रैल के महीने से ही किसानों को इस योजना की 11वीं किस्त का इंतजार (11th Installment of PM Kisan Scheme) है. लेकिन, अब तक सरकार द्वारा योजना की 11वीं किस्त के 2,000 रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर नहीं किए गए हैं.
3/7

बता दें कि 11वीं किस्त को लेकर अब तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. योजना के किस्त के पैसे देरी से मिलने के पीछे कई कारण हैं. सरकार ने अब पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी (eKYC) को अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए सरकार द्वारा 31 मई तक की डेडलाइन दी गई है. तो चलिए हम आपको उन कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिसके कारण अब तक आपको पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है.
4/7

बता दें कि पिछले साल तक सरकार ने ई-केवाईसी (E-KYC in PM Kisan Scheme) को अनिवार्य नहीं किया था. लेकिन, इस साल से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य बना दिया है. ऐसे में 31 मई तक सरकार ने सभी किसानों को केवाईसी को पूरा करने को कहा है. ऐसे में इस कारण भी 11वीं किस्त मिलने में देरी हो रही है.
5/7

इसके साथ ही कई जांच में यह भी पता चला है कि पीएम किसान योजना का लाभ ऐसे लोगों को मिला है जो इस योजना के लिए अपात्र हैं. कई सरकारी नौकरी वाले लोगों को इस योजना के पैसे मिले हैं. ऐसे में सरकार ने इन लोगों से वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कारण 11वीं किस्त मिलने में देरी हो रही है.
6/7

पहले इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिल सकता था जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन थी. लेकिन, सरकार ने इस लिमिट को हटा दिया है. ऐसे में कई नए किसान भी योजना में अपना आवेदन (Application for PM Kisan Scheme) दे सकते हैं.
7/7

सरकार ने इस साल से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) को पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) से जोड़ने का फैसला किया है. ऐसे में इस कारण भी पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी करने में देरी हो रही है.
Published at : 11 May 2022 12:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
टेक्नोलॉजी
Advertisement
