PM Kisan Scheme: 63 लाख किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब सरकार देगी पूरे 16,000 रुपये, जानिए क्या है प्लान?
PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार और राज्य सरकार (Central Government) की ओर से किसानों के लिए कई खास स्कीम चलाई जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसमें किसानों को खाते में सरकार पूरे 10,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सरकारी स्कीम का फायदा राज्य सरकार की ओर से दिया जाता है. तेलंगाना सरकार (Telangana Government) अपने यहां के किसानों को सालाना 10,000 रुपये की राशि देती है. इस सरकारी स्कीम का नाम रायथु बंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) है.
आपको बता दें इस योजना का फायदा लेने वाले किसानों को पीएम किसान स्कीम का भी फायदा मिलता है तो इस तरह इन किसानों को सालाना कुल मिलाकर पूरे 16,000 रुपये मिलते हैं.
आपको बता दें रायथु बंधु योजना किसानों को रबी सीजन के लिए 5 हजार रुपए की किस्त दी जाती है. तेलंगाना की सरकार हर फसल के मौसम की शुरुआत से पहले किसानों के बैंक खातों में 5,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करती हैं.
आपको बता दें इसमें रबी और खरीफ की फसल के हिसाब से दो मौसम के लिए 5000-5000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. इस तरह कुल मिलाकर 10,000 रुपये दिए जाते हैं.
रायथु बंधु योजना सिर्फ तेलंगाना राज्य के किसानों के लिए है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान का तेलंगाना का मूल निवासी होना आवश्यक है.
रायथु बंधु योजना के तहत उन किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा जो अपने खुद के खेत के मालिक हैं जो लोग किराये की जमीन पर खेती कर रहे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपको आधार कार्ड, राज्य का वोटर आईडी कार्ड, किसान यदि गरीबी रेखा से नीचे है तो (बीपीएल) प्रमाणपत्र, भूमि के स्वामित्व के कागजात, किसान यदि एससी, एसटी या बीडब्ल्यू वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र, पता या अधिवास प्रमाण और बैंक खाता विवरण की जरूरत होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -