एक्सप्लोरर
Vande Bharat Express: 9 रूट पर शुरू होने जा रही नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, यहां देखें पूरी लिस्ट
Vande Bharat Train: भारत में जल्द ही 9 नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. पीएम मोदी इन ट्रेनों को 24 सितंबर, 2023 को हरी झंडी दिखाएंगे.
![Vande Bharat Train: भारत में जल्द ही 9 नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. पीएम मोदी इन ट्रेनों को 24 सितंबर, 2023 को हरी झंडी दिखाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/6b0a3b9921734c5daba1848ff2f84dbc1695361097699279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वंदे भारत ट्रेन
1/6
![New Vande Bharat Train: ऐसा पहली बार देने जा रहा है जब देश को एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. इन ट्रेनों को देश के अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा. जानते हैं इसके डिटेल्स.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/ab01653e4b447350f8ef00863ccc945611b5d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
New Vande Bharat Train: ऐसा पहली बार देने जा रहा है जब देश को एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. इन ट्रेनों को देश के अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा. जानते हैं इसके डिटेल्स.
2/6
![जिन रूटों पर नई वंदे भारत शुरू होने वाली है वह है तिरुनेलवेली-चेन्नई रूट. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन संचालित किया जाएगा. इसके अलावा ओडिशा को भी दूसरी वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. यह ट्रेन राउरकेला-पुरी के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन 505 किलोमीटर की सफर 7.45 घंटे में पूरा करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/c8bbfa963af0a07d7eb04d257c6c6e9da5bac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिन रूटों पर नई वंदे भारत शुरू होने वाली है वह है तिरुनेलवेली-चेन्नई रूट. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन संचालित किया जाएगा. इसके अलावा ओडिशा को भी दूसरी वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. यह ट्रेन राउरकेला-पुरी के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन 505 किलोमीटर की सफर 7.45 घंटे में पूरा करेगी.
3/6
![हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यह ट्रेन 610 किलोमीटर का सफर कुल 8.5 घंटे में पूरा करेगी. तिरुनेलवेली-चेन्नई रूट के अलावा चेन्नई से विजयवाड़ा रूट के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. यह ट्रेन चेन्नई से विजयवाड़ा के बीच का सफर 6.40 घंटे में पूरा करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/6236732c92245803cafd4b3f8149d5e9c3144.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यह ट्रेन 610 किलोमीटर का सफर कुल 8.5 घंटे में पूरा करेगी. तिरुनेलवेली-चेन्नई रूट के अलावा चेन्नई से विजयवाड़ा रूट के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. यह ट्रेन चेन्नई से विजयवाड़ा के बीच का सफर 6.40 घंटे में पूरा करेगी.
4/6
![24 सितंबर को पीएम मोदी रांची-हावड़ा के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं. यह ट्रेन 535 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी. पटना हावड़ा के बीच भी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन 530 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/e085a78e5f500493b3e3052069f024cd93110.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
24 सितंबर को पीएम मोदी रांची-हावड़ा के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं. यह ट्रेन 535 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी. पटना हावड़ा के बीच भी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन 530 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी.
5/6
![राजस्थान को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है. यह ट्रेन उदयपुर से अजमेर के रास्ते जयपुर को जाएगी. इस ट्रेन का अनावरण पीएम मोदी द्वारा 24 सितंबर, 2023 को वर्चुअल तरीके से किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/1670fdcab98d0a0d79ffadb847e9328aeeef4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है. यह ट्रेन उदयपुर से अजमेर के रास्ते जयपुर को जाएगी. इस ट्रेन का अनावरण पीएम मोदी द्वारा 24 सितंबर, 2023 को वर्चुअल तरीके से किया जाएगा.
6/6
![कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा रविवार को मिलेगा. इसके अलावा जामनगर-अहमदाबाद के बीच भी वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/de2f03254e2d1d0366dcfd90eadb6f2a71d46.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा रविवार को मिलेगा. इसके अलावा जामनगर-अहमदाबाद के बीच भी वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रहा है.
Published at : 22 Sep 2023 11:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)