Amrit and Vande Bharat Train: वंदे भारत के बाद अब अमृत भारत की सौगात, इन कारणों से अनोखी है यह नई ट्रेन!
Vande Bharat Amrit Bharat Express Flag Off: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को देश को आठ नई ट्रेनों की सैगात देते वाले हैं. इसमें दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन सभी ट्रेनों को अयोध्या रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाई जाएगी. कुछ ट्रेनों को अयोध्या से रवाना किया जाएगा. वहीं बाकी का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा.
जिन दो अमृत भारत ट्रेन का आज उद्घाटन होने वाला है, वे दरभंगा-अयोध्या धाम जं.-आनंद विहार टर्मिनल और मालदा टाउन - सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच संचालित होंगी.
वहीं श्री माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली, अमृतसर-दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, जालना-मुंबई, अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल और मंगलुरु-मडगांव के बीच नई वंदे भारत को आज हरी झंडी दिखाई जाएगी.
आज देश को पहली बार अमृत भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. कई मायनों में यह ट्रेन बेहद खास है, क्योंकि इसे वंदे भारत की तर्ज पर ही बनाया गया है. यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ेगी.
इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 12 कोच सेकंड क्लास और 8 जनरल क्लास कोच होंगे. इसके साथ ही ट्रेन में दो गार्ड कंपार्टमेंट भी होगा. इस ट्रेन को सामान्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक बनाया गया है.
इस ट्रेन में फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर, फोल्डेबल मिरर, सीसीटीवी कैमरा और मॉर्डन टॉयलेट्स जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इस ट्रेन में भी वंदे भारत ट्रेन की तरह पुश-पुल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -