Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bengaluru Airport:बैंगलुरू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर दिखेगा झूलता हुआ गार्डन, तस्वीरें देखकर रह जायेंगे दंग
पीएम मोदी ने आज केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया. इस मोके पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, मंत्रिमंडल के कई सदस्यों, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा, पार्टी के विधायकों और अधिकारी उनके साथ रहे. देखिए बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 की कुछ तस्वीरें...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बेंगलुरु की गार्डन सिटी के प्रति एक ट्रिब्यूट के तौर पर तैयार किया है. यहां यात्रियों को बगीचे में टहलने जैसा अनुभव मिलेगा.
इस टर्मिनल में यात्रियों को 10,000+ वर्गमीटर की ग्रीन वॉल्स, हैंगिंग गार्डन और आउटडोर गार्डेन से होते हुए गुजरने का मौका मिलेगा.
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने पहले ही परिसर में रिन्यूएबल एनर्जी के 100 फीसदी उपयोग का एक बेंचमार्क स्थापित किया है. टर्मिनल 2 परिचालन शुरू होने से पहले यूएस जीबीसी (ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) द्वारा पूर्व प्रमाणित प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल होगा.
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को 5000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है. इस टर्मिनल के बनने से एयरपोर्ट पर यात्रियों की क्षमता बढ़कर सालाना करीब 5-6 करोड़ होने की उम्मीद है. अभी इस एयरपोर्ट की क्षमता सलाना 2.5 करोड़ है.
टर्मिनल-2 को स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल से बनाया गया है. इसमें रिन्यूएबल एनर्जी का 100 फीसदी उपयोग किया गया है.
पूरे टर्मिनल की थीम गोल्डन है. देखने में ये एयरपोर्ट टर्मिनल कम कोई लग्जरी होटल या राजमहल ज्यादा दिखाई देता है.
टर्मिनल के अंदर और बाहर दोनों ही तरफ हरियाली का भी ध्यान रखा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -