450 करोड़ रुपये की लागत से बीकानेर रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास; कुछ ऐसा दिखेगा
देश के रेलवे स्टेशनों को कायाकल्प किए जाने की कवायत शुरू हो चुकी है. कई रेलवे स्टेशनों पर रिडेवलपमेंट का काम जारी है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री 8 जुलाई को बीकानेर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का शिल्यान्यास करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीकानेर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह रिडेवलपमेंट किया जाएगा. इसे तैयार करने में करीब 450 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें सभी प्लेटफार्म का नवीनीकरण भी किया जाएगा.
बिकानेर रेलवे स्टेशन देश की संस्कृति को प्रजेंट करने के साथ ही राजस्थान की खूबसूरती को दर्शाएगा. रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग काफी भव्य तैयार की जाएगी, जो पर्यटकन को आकर्षित करेगी.
इसके अलावा 8 तारीख को प्रधानमंत्री अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को भी सौगात देंगे. राजस्थान में 500 किमी से ज्यादा तक फैला हुआ है.
यह एक्सप्रेसवे हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली गांव से जालोर जिले के खेतलावास गांव तक चलता है, जिसे लगभग 11,125 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को काफी कम कर देगा और कई शहरों और इंडस्ट्री एरिया के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करेगा.
इससे आर्थिक सुधार को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पयर्टन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे सामानों की पहुंच आसान होने के साथ ही राजस्व में इजाफा होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -