New Vande Bharat Express: देश को आज पीएम मोदी देंगे 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा, जानें रूट से लेकर हर जरूरी बात
Puri Howrah Vande Bharat Express: आज यानी 18 मई गुरुवार के दिन ओडिशा को पहली बार वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण रेलवे के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उस समय पुरी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. आज इसका उद्घाटन दिन में 1 से 2 बजे के बीच किया जाएगा.
गौरतलब है कि यह ओडिशा की पहली और पश्चिम बंगाल की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले हावड़ा न्यू-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में पहली बार बंगाल को वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन का तोहफा मिला था.
यह देश की 17वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन बाकी वंदे भारत की तरह हफ्ते में 6 दिन चलेगी. केवल गुरुवार को ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा.
ट्रेन के टाइमिंग की बात करें तो यह हावड़ा से पुरी के बीच (22895) सुबह 6.10 मिनट पर हावड़ा से चलकर दोपहर 12.35 पर पुरी पहुंच जाएगी. इसके बाद (22896) दिन में 1.50 मिनट पर पुरी से चलकर राज 20.30 मिनट पर हावड़ा पहुंच जाएगी.
यह ट्रेन पुरी से हावड़ा के बीच 520 किलोमीटर की दूरी केवल 6 घंटे में पूरी कर लेगी. इस रूट पर चलने वाली ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. यह ट्रेन पुरी से होते हुए खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक , जाजपुर, भद्रक, बालासोर, खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी.
भारत में पहली बार वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत साल 2019 में वाराणसी और दिल्ली रूट पर हुई थी. इसके बाद इस ट्रेन को कई राज्यों के प्रमुख रूट पर चलाया जा चुका है. यह 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी ट्रेन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -